यूपी चुनाव से पहले मायावती का बड़ा ऐलान, जीत के लिए बनाया ये फुल प्रूफ प्लान
Mayawati BSP against Collation Government: हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव के बाद सभी की नजर देश के बड़े राज्यों के चुनावों पर टिकी हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर किसी भी पल चुनाव की घोषणा हो सकती है। चुनाव आयोग ने बेशक अभी तक उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। मगर मायावती की पार्टी बसपा ने चुनावों के मद्देनजर बड़ा फैसला कर लिया है। खबरों की मानें तो मायावती ने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन न करने का ऐलान किया है।
मायावती का बड़ा ऐलान
सूत्रों के अनुसार मायावती ने किसी भी चुनाव में गठबंधन न करने का फैसला किया है। यूपी उपचुनाव के बाद होने वाले चुनावों में भी बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। यही नहीं, बसपा NDA और इंडिया गठबंधन का भी हिस्सा नहीं बनेगी। मायावती ने दोनों बड़े गुटों से दूरी बनाने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें- यूपी में क्यों छिड़ा सियासी संग्राम? जानें क्या है JPNIC विवाद? जिसके खिलाफ अखिलेश यादव ने उठाई आवाज
मायावती ने क्यों लिया यह फैसला?
मायावती के इस फैसले के पीछे आखिर क्या वजह हो सकती है? सूत्रों की मानें तो बसपा के बिखरते वोट बैंक को समेटने के लिए मायावती ने यह बड़ा दांव चला है। मायावती का मानना है कि दूसरे दलों से गठबंधन करने पर बसपा का वोट अन्य दलों को मिल जाता है। इससे लोग बसपा को समर्थन नहीं दे पाते हैं।
बसपा की गिरती परफॉर्मेंस
बता दें कि यूपी में वापसी के लिए बसपा ने कई तरकीबें आजमाई हैं। अखिलेश यादव संग गठबंधन करने से लेकर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने तक मायावती की हर तरकीब लगभग फेल हो गई है। आम चुनाव के साथ-साथ यूपी विधानसभा चुनाव में भी बसपा की परफॉर्मेंस गिरती नजर आ रही है। इसे फिर से पटरी पर लाने के लिए मायावती ने नया दांव चला है, जिससे लोग फिर से बसपा पर भरोसा कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- JPNIC Controversy: अखिलेश यादव ने क्यों लिया नीतीश कुमार का नाम? कहा- मोदी सरकार से वापस लें समर्थन