खाते हैं इंसान का मीट, पैरामिलिट्री फोर्स की तरह करते हैं काम, नोएडा के ड्रग्स रैकेट से जुड़ा ये Mexican गिरोह इन वजहों से है बदनाम
NCB busts secret meth lab in Noida: ग्रेटर नोएडा के कासना में जिस ड्रग्स फैक्ट्री का नाम Mexican गिरोह से जुड़ रहा है वह गिरोह अपने देश में टॉप पांच गैंग में आता है। अपने खूंखार वारदातों के लिए बदनाम इस गैंग के कुख्यात बदमाश अपनी क्रूरता के लिए जाने जाते हैं।
दरअसल, एनसीबी ने मंगलवार को कासना में एक फैक्ट्री की आड़ में ड्रग्स बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड किया है। फैक्ट्री से 95 किलोग्राम मेथामफेटामाइन समेत ड्रग्स बनाने का अन्य कैमिकल बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ें: क्या अब तस्वीरों में ही दिखेंगे पेंगुइन? इस वजह से बढ़ रही समस्या
मैक्सिकन नागरिक की तलाश, जिसका CJNG से है संबंध
इस मामले में पुलिस ने तिहाड़ जेल के एक वॉर्डन, मुंबई के एक केमिस्ट, पश्चिमी दिल्ली के एक कारोबारी समेत चार लोगों को पकड़ा है। फिलहाल पुलिस एक मैक्सिकन नागरिक की तलाश कर रही है, जो दिल्ली में रहता है और ड्रग्स बनने के बाद उसे टेस्ट कर उसकी क्वालिटी बताता था। बताया जा रहा है कि इस मैक्सिकन नागरिक का Mexican drug cartel, Cartel De Jalisco Nueva Generacion (CJNG) से संबंध है।
क्या है CJNG?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Cartel De Jalisco Nueva Generacion (CJNG) मैक्सिन ड्रग्स तस्कर गिरोह है। जो अपनी बेरहमी के लिए जाना जाता है। यह गिरोह मैक्सिको में पैरामिलिट्री फोर्स की तरह काम करता है। किसी सेना की तरह हथियारों और गाड़ियों का प्रयोग करता है। इतना ही नहीं ये नए सदस्यों की भर्ती के लिए 'टेरर स्कूल' चलाता है। बताया जा रहा है कि इन स्कूलों के फ्रिज में ये अपने दुश्मन गैंग के सदस्यों की हत्या कर उनकी लाशें रखता है और अपने नए सदस्यों को नरभक्षी बनाने के लिए उन्हें इंसानों का मीट खिलाता है।
ये भी पढ़ें: नईम कासिम कौन? 26 किताबें लिख चुका, टैक्सी ड्राइवर का बेटा कैसे बना हिजबुल्लाह चीफ?