Mizoram Assembly Election 2023 Result Live Streaming: कैसे और कहां देखें News24 पर मिजोरम विधानसभा चुनाव का रिजल्ट
Mizoram Assembly Election 2023 Result Live Streaming: 7 नवंबर, मंगलवार को मिजोरम में अगली सरकार को चुनने के लिए विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए थे। 40 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हुए विधानसभा चुनाव का रिजल्ट (Chunav ka Result) 4 दिसंबर 2023 को आ जाएगा। ऐसे में साफ हो सकेगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी। रिजल्ट से संबंधित पल-पल की अपडेट को आप News 24 पर देख सकते हैं। मिजोरम चुनाव के नतीजे (Mizoram Election Result) सबसे पहले देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
आप न्यूज 24 लाइव (News 24) पर 4 दिसंबर, रविवार को सभी 5 राज्यों के रिजल्ट का लाइव अपडेट देख सकते हैं। इसके अलावा न्यूज 24 नेटवर्क के अन्य प्लेटफार्मों पर भी रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारियों पर नजर रख सकेंगे।
चुनाव का रिजल्ट Online कैसे देखें
मिजोरम चुनाव के नतीजों को आप कहीं से भी कभी भी देख सकते हैं। इसके लिए बस आपके हाथ में फोन होना चाहिए। सरल भाषा में कहें तो आप News24 की साइट पर जाकर Mizoram Election Result को लाइव देख सकते हैं। यहां पर आपको पल-पल की अपडेट हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषा में मिल जाएगी। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपने मनपसंदीदा भाषा में मिजोरम चुनाव के नतीजे के अपडेट देख सकते हैं।
News 24 (Hindi): https://hindi.news24online.com/
News 24 Live (English): https://news24online.com/
टीवी-Youtube पर कैसे देखें चुनाव का रिजल्ट
वेबसाइट के अलावा आप मिजोरम विधानसभा चुनाव रिजल्ट की अपडेट को न्यूज 24 के यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना होगा।
Live TV: https://hindi.news24online.com/live-tv/
News 24 YouTube Channel: https://www.youtube.com/@News24thinkfirst
WhatsApp से भी मिलेंगे रिजल्ट
News24 Hindi Channel के वेबसाइट के अलावा आप विधानसभा चुनाव की हर अपडेट को व्हाट्सएस के जरिए (Election Result on WhatsApp) भी देख सकते हैं। न्यूज24 के व्हाट्सएप चैनल (News 24 WhatsApp Channel) के माध्यम से आप हर खबर तक आसानी से पहुंच सकते हैं। चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे News24 WhatsApp चैनल को फॉलो कर सकते हैं।
News 24 WhatsApp Channel: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaAEXHyDOQIgFgaNlY0e
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
मिजोरम में 40 सीटों पर हुए थे मतदान
मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटों पर 7 नवंबर 2023 को मतदान हुए थे। यहां पर 78 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी। अब देखना होगा कि 174 उम्मीदवारों में से किसकी किस्मत चमकने के लिए तैयार है। सर्वों के आंकड़ों के अनुसार मिजोरम में 15 से 25 सीट जेडपीएम को मिलने सकती हैं।
चुनाव आयोग की साइट पर
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी जाकर आप मिजोरम चुनाव के नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए आपको चुनाव आयोग की साइट https://results.eci.gov.in/ पर जाकर क्लिक करना होगा।