Parliament Session 2024: स्पीकर का चुनाव, NEET पर बवाल के आसार; जानें 10 दिन संसद में क्या-क्या होगा?
Modi 3.0 First Parliament Session 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन की तीसरी सरकार का पहला संसद सत्र कल से शुरू होगा, जो 3 जुलाई तक जारी रहेगा। 10 दिन में 8 बैठकें होंगी। प्रोटेम स्पीकर भर्तुहरि महताब बनाए गए हैं। पहले सेशन में जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा, वहीं लोकसभा स्पीकर का भी चुनाव होगा। इस बीच 27 जून को राज्यसभा सेशन भी शुरू होगा।
10 साल बाद ऐसा होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस बार नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस का होगा, क्योंकि कांग्रेस ने इस बार 10 प्रतिशत से ज्यादा सीटें जीत ली हैं, इसलिए इस बार कांग्रेस 54 से ज्यादा सांसदों के साथ संसद में खड़ी है। इसलिए नेता प्रतिपक्ष का पद कांग्रेस को मिला है। 16वीं लोकसभा में कांग्रेस के 44 सांसद थे और मल्लिकार्जुन खड़गे इसके नेता थे।
17वीं लोकसभा में 52 सांसद थे और नेता अधीर रंजन चौधरी थे। इस बार 18वीं लोकसभा में कांग्रेस के पास 54 सांसद हैं और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बनाने की तैयारी चल रही है। हालांकि राहुल गांधी इस पद के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस नेता उन्हें नेता प्रतिपक्ष चाहते हैं।
यह भी पढ़ें:क्या BJP-नीतीश के लिए टेंशन बनेंगे लालू? 2025 और तेजस्वी यादव के लिए खास प्लान, देखें News24 की रिपोर्ट
24-25 जून को नए सांसदों को शपथ ग्रहण
सूत्रों के अनुसार, लोकसभा स्पीकर से पहले प्रोटेम स्पीकर का चुनाव हो चुका है। नियमानुसार प्रोटेम स्पीकर की लोकसभा के पहले सेशन का संचालन करेंगे। नए स्पीकर का सेलेक्शन होते ही उनकी सेवाएं खत्म हो जाएंगी। वे 24 और 25 जून को 2 दिन नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे। ओडिशा से भाजपा के सांसद भर्तृहरि महताब प्रोटेम स्पीकर हैं, जो लगातार 7वीं बार सांसद बने हैं।
इस बार संसद में 2 ऐसे सांसदों को भी शपथ दिलाई जाएगी, जो जेल में कैद हैं। एक पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद बने अमृतपाल सिंह हैं, जो खालिस्तानी समर्थक होने के आरोप में असम की डिब्रूगढ़ जेल में हैं। दूसरे सांसद राशिद इंजीनियर हैं, जिन्होंने जम्मू कश्मीर की बारामूला सीट से लोकसभा चुनाव जीते हैं। इन पर टेरर फंडिंग के आरोप हैं और दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद हैं।
यह भी पढ़ें:Paper Leak Law: जेल पहुंचाएंगी ये 15 गलतियां; एंटी पेपर लीक के प्रावधान पढ़ें, जानें कितनी सजा और जुर्माना?
26 जून को लोकसभा स्पीकर का सेलेक्शन
संसद सत्र के तीसरे दिन 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा। राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिड़ला को दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनाए जाने की चर्चा है। भाजपा यह पद अपने पास रखना चाहती थी, लेकिन TDP-JDU कुछ ओर ही चाहते हैं। हालांकि अभी क्लीयर नहीं है, लेकिन चर्चा है कि TDP-JDU भाजपा का लोकसभा स्पीकर बनाने के लिए राजी हो गई हैं।
विपक्ष कांग्रेस के नेतृत्व वाला INDIA ब्लॉक डिप्टी स्पीकर का पद मांगने की तेयारी नहीं है। परपंरा के अनुसार, डिप्टी स्पीकर विपक्ष का होता है, लेकिन 17वीं लोकसभा में यह पद किसी को नहीं दिया गया था। वहीं इन दोनों पदों को लेकर पक्ष-विपक्ष में टकराव होने के आसार बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान और चीन…किसके पास किससे ज्यादा परमाणु हथियार? SIPRI की रिपोर्ट में खुलासा
27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण
27 जून को राज्यसभा सेशन लगेगा और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का अगले 5 साल का रोडमैप वे अपने अभिभाषण में रखेंगी। राज्यसभा का 264वां सेशनल लगेगा।
1-3 जुलाई तक धन्यवाद प्रस्ताव पर होगी चर्चा
राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देंगे। इस दौरान कई मुद्दों पर सदन गरमा सकता है। NEET 2024 पेपर लीक, UNG NET कैंसिलेशन और अग्निवीर योजना पर बवाल होगा। विपक्ष इन तीनों मामलों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें:लोकसभा स्पीकर के लिए विवाद, यौन शोषण केस में पूर्व CM से पूछताछ, फटाफट देखें आज की TOP 100 News