होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

National Creators Award: मैथिली ठाकुर, जया किशोरी सम्मानित; देखें PM मोदी ने किस-किस को दिया पुरस्कार?

National Creators Award 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 3 इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 युवाओं को नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड देकर सम्मानित किया। इन पुरस्कारों की घोषणा प्रधानमंत्री ने मन की बात के 110वें एपिसोड में की थी। आज महिला दिवस के मौके पर भारत मंडपम दिल्ली में आयोजित समारोह में अवार्ड वितरित कर दिए गए।
11:47 AM Mar 08, 2024 IST | Khushbu Goyal
National Creators Award 2024 Ceremony
Advertisement

National Creators Award 2024 Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के भारत मंडपम में National Creators Award प्रदान किए। उन्होंने करीब 23 युवाओं को यह अवार्ड दिए और यह अवार्ड पहली बार दिए गए हैं। कार्यक्रम में देश के IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। पुरस्कार करीब 20 कैटेगरी में दिए गए, जिससके लिए करीब डेढ़ लाख युवाओं ने नॉमिनेशन किया था।

Advertisement

ऑनलाइन वोटिंग कराकर 23 युवाओं को अवार्ड के योग्य मानकर सेलेक्ट किया गया। इन 23 क्रिएटर्स में 3 इंटरनेशनल क्रिएटर्स भी शामिल हैं। 10 लाख वोट डलने के बाद इन्हें सेलेक्ट किया गया। अवार्ड पाने वालों में मैथिली ठाकुर, जया किशोरी और कीर्तिका गोवंदासामी समेत कई नौजवान शामिल हैं। PM मोदी ने मन की बात के 110वें एपिसोड में इन अवार्ड का जिक्र किया था। इन्हें देने का मकसद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के टैलेंट को सम्मान देना है।

आइए देखते हैं किस-किस को मिला नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड...

 

Advertisement

 

इन कैटेगरी में दिए गए अवार्ड

 

 

किसे और कौन-सा अवार्ड मिला?

कीर्तिका गोविंदासामी------------सर्वश्रेष्ठ कहानीकार
रणवीर अल्लाहबादिया----------सरप्टर ऑफ द ईयर
पंक्ति पांडे-----------------------ग्रीन चैंपियन
जया किशोरी--------------------सामाजिक परिवर्तन
मैथिली ठाकुर-------------------सांस्कृतिक राजदूत
ड्रू हिक्स-------------------------अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार
कामिया जानी--------------------ट्रैवल
गौरव चौधरी----------------------टेक
मल्हार कलांबे--------------------स्वच्छता
जान्हवी सिंह---------------------हेरिटेज फैशन
श्रद्धा-----------------------------मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर्स (महिला)
RJ रौनक-----------------------मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर्स (पुरुष)
नमन देशमुख-------------------एजुकेशन
अंकित बैयानपुरिया-------------हेल्थ और फिटनेस
निश्चय (ट्रिगर इंसान)---------गेमिंग
अरिदमन-----------------------बेस्ट माइक्रो क्रिएटर
पीयूष पुरोहित----------------बेस्ट नैनो क्रिएटर
अमन गुप्ता-----------------सेलिब्रिटी क्रिएटर

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Open in App
Advertisement
Tags :
Bharat Mandapamjaya kishoripm narendra modispecial-news
Advertisement
Advertisement