Delhi to Ayodhya Flight: अब सिर्फ 80 मिनट में दिल्ली से पहुंचेंगे अयोध्या, इस दिन रवाना होगी पहली फ्लाइट
Delhi to Ayodhya Flights: अब दिल्ली से अयोध्या का सफर सिर्फ 80 मिनट में तय होगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इसे लेकर बड़ी जानकारी शेयर की है। बता दें कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल 22 जनवरी को होगा।
30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या के लिए शुरू होगी फ्लाइट
एयर इंडिया ने बताया कि 30 दिसंबर को वह दिल्ली से अयोध्या के लिए अपनी उड़ान सेवा शुरू करेगा। दैनिक सेवाओं की शुरुआत अगले साल 16 जनवरी से होगी।
अयोध्या से दिल्ली के लिए कब रवाना होगी पहली फ्लाइट?
एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुधवार को जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, 30 दिसंबर को पहली फ्लाइट IX 2789 दिल्ली से सुबह 11 बजे रवाना होगी, जो दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर अयोध्या लैंड करेगी। वहीं, IX 1769 अयोध्या से दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और दो बजकर 10 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।
एयर इंडिया के इस कदम से राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में जाने वाले लोगों को मदद मिलने की उम्मीद है। एयरलाइन के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा कि हम अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि यह देश भर के टियर 2 और टियर 3 शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाने की एयर इंडिया की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस क्या है?
बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस टाटा के स्वामित्व वाली एयर लाइन की सहायक कंपनी है। यह हर दिन 300 से अधिक उड़ानें संचालित करती है। इसके पास 59 विमानों का बेड़ा है।
यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Temple: के साथ एयरपोर्ट भी तैयार, इसकी खासियतें करेंगी हैरान, चार शहरों के लिए उड़ेंगे विमान
इंडिगो ने पहले ही किया था ऐलान
एयर इंडिया एक्सप्रेस से पहले इंडिगो ने पिछले हफ्ते यह जानकारी दी थी कि वह 30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगी। इंडिगो ने बताया था कि कमर्शियल फ्लाइट छह जनवरी से शुरू होंगी।
साढ़े तीन साल में तैयार होगा राम मंदिर
बता दें कि राम मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अगस्त 2020 में रखी थी। मंदिर के निर्माण में करीब साढ़े तीन साल लग गए। गर्भगृह में स्थापित भगवान राम की मूर्ति बनाने के लिए नेपाल से छह करोड़ वर्ष पुरानी दो शालिग्राम चट्टानों को अयोध्या भेजा गया था। उद्घाटन समारोह में 1200 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया है।