Odisha : कटक ट्रेन हादसे में 1 यात्री की मौत, 8 घायल, देखें Video
ओडिशा के कटक में बड़ा रेल हादसा हो गया। बेंगलुरु-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551 ) के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस घटना में एक यात्री की मौत हो गई और 8 लोग जख्मी हैं। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है।
यह हादसा रविवार को सुबह 11.54 बजे ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नेरगुंडी रेलवे सेक्शन में नेरगुंडी स्टेशन के पास हुआ। बेंगलुरु से चलकर कामाख्या जाने वाली 12551 सुपरफास्ट एक्सप्रेस अचानक से डिरेल हो गई। ट्रेन के 11 एसी डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
ट्रेन हादसे पर क्या बोले डीएम?
ट्रेन हादसे को लेकर डीएम दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने कहा कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस हादसे में 8 लोग घायल हैं, जिन्हें रेफर करने की जरूरत थी और उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढे़ं : भुवनेश्वर में पुलिस से भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, हिंसक प्रदर्शन के बाद लाठीचार्ज; जानें मामला
हादसे के बाद कई ट्रेनों का बदला मार्ग
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस के हादसे के बाद नीलांचल एक्सप्रेस, धौली एक्सप्रेस और पुरुलिया एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। इन ट्रेनों को दूसरे रूट यानी वैकल्पिक मार्गों से रवाना किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय रेलवे प्रशासन की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। साथ ही मेडिकल और राहत ट्रेनों को घटनास्थल पर भेजा गया है, ताकि बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस के यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर भेजा जा सके। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 8455885999 और 8991124238 जारी किए हैं। इस नंबर पर फोन कर परिजन अपने यात्रियों की जानकारी ले सकते हैं।
यह भी पढे़ं : Odisha में आईवी ड्रिप लगाकर स्कूल पहुंचा टीचर, जानें क्या है पूरा मामला