संसद परिसर में धक्कामुक्की: बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी-मुकेश राजपूत की कैसी है तबीयत? अस्पताल ने जारी किया हेल्थ अपडेट
Pratap Sarangi-Mukesh Rajput Health Update : संसद परिसर में सांसदों के बीच हुई धक्कामुक्की का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस धक्कामुक्की में भाजपा के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए। उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एडमिट कराया गया। अब दोनों सांसदों की तबीयत कैसी है? इसे लेकर अस्पताल ने हेल्थ अपडेट जारी किया है।
मुकेश राजपूत का ब्लेड प्रेशर हाई है : आरएमएल डॉक्टर
घायल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत की स्वास्थ्य स्थिति पर आरएमएल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने हेल्थ अपडेट जारी किया। उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के सिर में चोट लगी है। दोनों घायलों को दवा दी गई है। अभी भी मुकेश राजपूत का हाई ब्लड प्रेशर है। डॉक्टरों की टीम अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रही है।
यह भी पढे़ं : ‘महिला सांसद के साथ ऐसा व्यवहार, कांग्रेस ने मर्यादा तोड़ी’, शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप
जानें कैसी है प्रताप सारंगी की तबीयत?
उन्होंने आगे कहा कि प्रताप सारंगी बुजुर्ग हैं और धक्का-मुक्की होने पर उनका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। इससे हार्ट अरेस्ट या स्ट्रोक हो सकता है। सारंगी कार्डियक मरीज हैं। दोनों के स्वास्थ्य की स्थिति का आकलन किया जा रहा है।
यह भी पढे़ं :
सांसदों से अस्पताल में मिले राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आरएलएम हॉस्पिटल में दोनों सांसदों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति के बारे में पता चला। प्रताप सारंगी के सिर पर दो टांके लगे हैं और मुकेश राजपूत के सिर में भी चोट है। दोनों की हालत स्थिर है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें 2 या उससे अधिक दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना होगा। लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए।