Winter Session 2024: 3 अहम बिल कौन से? जो आज संसद में हो सकते हैं पास
Parliament Winter Session 3 Bills: संसद का शीतकालीन सत्र आज से दोबारा शुरू होगा। संसद सत्र की शुरुआत का आज तीसरा हफ्ता है। संसद के पहले दो हफ्ते काफी खराब रहे हैं। विपक्ष के धरना प्रदर्शन के बीच संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। आज संसद फिर से शुरू होगी। खबरों की मानें तो आज संसद में तीन बड़े बिल पास होंगे। इस लिस्ट में रेलवे, बैंकिंग और आपदा प्रबंधन से जुड़ा बिल शामिल है।
संसद में पेश होंगे 3 बिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज संसद में तीन अहम बिल पेश किए जा सकते हैं। बैंकिंग सेक्ट में बदलावों को लेकर बैंकिंग कानून संशोधन बिल 2024 आज राज्यसभा में पेश होगा। वहीं रेलवे संशोधन बिल 2024 और आपदा प्रबंधन संशोधन बिल 2024 लोकसभा में प्रस्तुत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ऐसी-ऐसी जगहों पर बम हैं कि ढूंढ नहीं सकोगे…40 स्कूलों को ईमेल में क्या-क्या धमकी?
बैंकिंग लॉ संशोधन बिल 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज राज्यसभा में बैंकिंग लॉ संशोधन बिल 2024 पेश करेंगी। इसके बाद बिल को लोकसभा में पास होने के लिए भेजा जाएगा। इस बिल के जरिए भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 में संशोधन किया जाना है। इससे बैंकिंग नियमों और खासकर कॉर्पोरेट बैंकों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
लोकसभा में पास होंगे 2 बिल
अन्य 2 बिलों को लोकसभा के पटल पर रखा जाएगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव आज लोकसभा में रेलवे संशोधन बिल 2024 प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह आपदा प्रबंधन संशोधन बिल पेश करेंगे। अगर सबकुछ ठीक रहा तो यह बिल संसद में आसानी से पारित हो सकते हैं।
संसद में अभी तक क्या हुआ?
बता दें कि संसद के पहले दो हफ्तों में विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा है। अडानी मुद्दे से लेकर संभल विवाद जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। संसद के सदन से लेकर संसद परिसर में भी विपक्ष की नारेबाजी देखने को मिली। ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार तक संसद स्थगित कर दी थी।
यह भी पढ़ें- 110 सड़कें बंद, अंधेरे में डूबे गांव, टूरिस्ट फंसे; हिमाचल-जम्मू कश्मीर में मौसम कैसा? बारिश-बर्फबारी पर अपडेट