होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

चुनाव परिणाम पर तोते की 'भविष्यवाणी'! नेताजी आप ही जीतेंगे लोकसभा चुनाव, पुलिस ने मालिक को पहुंचाया जेल

Parrot Predicts Lok Sabha Election Result: तमिलनाडु में तोते में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम को लेकर भविष्यवाणी की तो उसका मालिक जेल पहुंच गया। वन विभाग ने उसके खिलाफ शिकायत दी है और तोते को जब्त कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है और जुर्माना लगाने की कार्रवाई करने की तैयारी है।
08:05 AM Apr 10, 2024 IST | Khushbu Goyal
Parrot Predicts Lok Sabha Election Result
Advertisement

Parrot Predicts Lok Sabha Election 2024 Result: नेताजी लोकसभा चुनाव 2024 आप ही जीतेंगे, तोते ने भविष्यवाणी की तो नेताजी खुश हो गए, लेकिन तोते का मालिक जेल पहुंच गया। मामला तमिलनाडु का है। तोते के मालिक के खिलाफ वन विभाग ने पुलिस को शिकायत दी और पुलिस ने उसे पकड़कर तोते को अपने कब्जे में ले लिया है। तोते ने INDIA गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे PMK प्रत्याशी थंगर बच्चन के जीतने की भविष्यवाणी की थी।

Advertisement

PMK प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाले NDA के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, लेकिन जैसे ही प्रदेश की सरकार को मामले का पता चला, एक्शन लिया गया। वन विभाग ने यह कहते हुए एक्शन लिया कि तोते को पिंजरे में कैद करके रखना गैर-कानूनी है, लेकिन तोते का मालिक सेल्वराज उसके जरिए व्यापार कर रहा है, इसलिए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:इतनी बेरहमी! पुलिस का ये कैसा खौफनाक चेहरा? TMC की लड़ाई को मिला AAP का साथ

मंदिर के बाहर तोता लेकर बैठा था ज्योतिषी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु की कडलूर लोकसभा सीट से PMK की टिकट पर थंगर बच्चन चुनावी रण में उतरे हैं। 2 दिन पहले उन्होंने चुनाव प्रचार करते हुए तेन्नामबक्कम मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उनकी नजर मंदिर के बाहर सड़क किनारे बैठे ज्योतिषी पर पड़ी। वे उसके साथ बैठ गए और ज्योतिषी से भविष्य के बारे में पूछा। ज्योतिषी ने अपने तोते के सामने कुछ पत्ते रखे, जिसमें से एक पत्ता उसने उठाकर दिया।

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस पत्ते में आकमुत्तु अय्यनार देवता की तस्वीर बनी थी। इस तस्वीर को देखकर ज्योतिषी ने बताया कि लोकसभा चुनाव थंगर बच्चन ही जीतेंगे। उनके समर्थकों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होता हुआ द्रमुक सरकार के प्रतिनिधियों और वन विभाग अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने वीडियो पर संज्ञान लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें:झटकों के बीच कांग्रेस को ‘संजीवनी’; जानें कौन हैं Birender Singh और कहां से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव?

वन विभाग की सफाई, PMK ने की कड़ी निंदा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामले में कार्रवाई करने पर वन विभाग ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि तोते को पिंजरे में रखना संविधान के अनुसार गैर-कानूनी है। तोते के जरिए किसी का भविष्य तय करना भी अपराध की श्रेणी में आता है। भ्रमित करना और अंधविश्वास फैलाना है। इसलिए तोते के मालिक के खिलाफ एक्शन लिया गया। वहीं PMK अध्यक्ष डॉ. अन्बुमणि रामदास ने कार्रवाई की निंदा की है।

उन्होंने द्रमुक सरकार पर फासीवादी रवैया अपनाने के आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि एक तोते ने नेता के चुनाव जीतने की भविष्यवाणी कर दी तो उसके मालिक को जेल में डाल दिया। अगर सरकार लोकसभा चुनाव हार गई तो फिर क्या वोटरों को भी जेल में डाल दिया जाएगा। इस मामले की कड़ी आलोचना करते हैं और तोते को मालिक को छोड़ने की अपील करते हैं। तोता वन विभाग रख ले, लेकिन उसके मालिक को छोड़ दें।

यह भी पढ़ें: Navjot Sidhu की पत्नी कितनी बदल गई? कैंसर की सर्जरी के बाद Navjot Kaur की पहली फोटो आई सामने

Open in App
Advertisement
Tags :
lok sabha election 2024special-news
Advertisement
Advertisement