होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

प्लेन क्रैश का दहशत भरा वीडियो, अर्जेंटीना में 30000 फीट ऊंचाई से गिरा, जमीन से टकराते ही धमाका और भड़की आग

Plane Crash Video Viral: प्लेन क्रैश का वीडियो वायरल हुआ है। विमान जमीन पर गिरा और धमाके के बाद उसमें आग लग गई, जिसमें वह जलकर राख हो गया। हादसे में 2 लोग जिंदा जलने से मारे गए हैं। विमान एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में गिरा। आइए जानते हैं कि हादसा कब-कहां और कैसे हुआ?
06:44 AM Dec 19, 2024 IST | Khushbu Goyal
आग से आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा।
Advertisement

Plane Crash Video Viral: सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश का वीडियो वायरल हुआ है। करीब 30000 फीट की ऊंचाई से एक प्लेन अचानक जमीन पर आ गिरा और टक्कर लगते ही जोरदार धमाके के बाद विमान ने आग पकड़ ली। हादसे में विमान में सवार पायलट और सह पायलट जिंदा जलकर मारे गए। लोगों ने विमान को पलटियां खाते हुए आसमान से जमीन पर गिरते देखा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। हादसा अर्जेंटीना में हुआ और सैन फर्नांडो हवाई अड्डे के पास बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 क्रैश हुआ है।

Advertisement

विमान जमीन पर गिरते समय एक बिल्डिंग से भी टकराया। विमान एयरपोर्ट के पास जोस टेरी और चार्लिन के चौराहे के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान में आग की लपटें देखकर लोगों में दहशत फैल गई थी। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को हादसास्थल से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया, क्योंकि विमान की टक्कर से बिल्डिंग और आस-पास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा। कई घरों में आग की चिंगारियां गिरी और उनमें आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने इलाके को सील करके विमान में लगी आग पर काबू पाया।

 

Advertisement

कुछ लोगों ने किराये पर लिया था विमान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 का रजिस्ट्रेशन नंबर पंजीकरण LV-GOK पुंटा डेल एस्टे से आया था। इसे कुछ लोगों ने किराये पर लिया था, जिन्हें उरुग्वे जाना था। विमान उन लोगों को उरुग्वे के एक समुद्र तटीय शहर में छोड़कर वापस लौट रहा था कि अचानक पायलट ने कंट्रोल खो दिया और फिर विमान पलटियां खाते हुए जमीन की ओर जाने लगा। इससे पहले कि वह ATC से कॉन्टैक्ट कर पाता, विमान जमीन से टकरा गया।

हादसा विमान में टेक्निकल फॉल्ट के कारण हुआ होगा, लेकिन हादसे के कारणों का पता ब्लैक बॉक्स जांचने के बाद ही पता चल पाएगा। हादसे में मारे गए दोनों लोगों के अवशेष कब्जे में ले लिए हैं। जिस कंपनी का विमान था, उसके अधिकारी भी हादसास्थल पर पहुंचे। कंपनी के इंजीनियर्स भी विमान की चैकिंग करने पहुंचे, ताकि हादसे के कारण पता चल पाएं। हादसे में मारे गए पायलट और सह-पायलट की पहचान 35 वर्षीय अगस्टिन ओरफोर्ट और 44 वर्षीय मार्टिन फर्नांडीज लोजा के रूप में हुई है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Argentina Plane Crashplane crashplane crash videoworld news
Advertisement
Advertisement