whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM Kisan Yojana: 19वीं किस्त के पैसे भूल जाएं अगर नहीं किया ये काम, ध्यान दें किसान

PM Kisan 19th Installment: सरकार किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए योजना चला रही है। इस योजना के तहत सरकार किस्तों में किसानों के खाते में पैसे भेजती है। जानिए किन किसानों के खाते में किस्त के पैसे आने में दिक्कत हो सकती है।
10:52 AM Feb 05, 2025 IST | Shabnaz
pm kisan yojana  19वीं किस्त के पैसे भूल जाएं अगर नहीं किया ये काम  ध्यान दें किसान

PM Kisan 19th Installment: आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं? तो उसके लिए सबसे पहले एक काम कराना जरूरी है। क्योंकि इसके बिना किस्त के पैसे खाते में नहीं आएंगे। दरअसल, 24 फरवरी को किसानों के लिए 19वीं किस्त जारी की जाएगी, जिसके लिए किसानों को ई-केवाईसी करानी जरूरी है। अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो स्टेप बाई स्टेप यहां देखें इसका प्रोसेस।

Advertisement

किस्त के लिए e-KYC जरूरी

सरकार ने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC को लेकर निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया कि सालाना किसानों को 6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। अगर इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले e-KYC करा लेनी जरूरी है। जिन लोगों ने e-KYC नहीं कराई होगी, उनको किस्त मिलने में परेशानी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: PM Kisan Scheme: किसानों के खाते में कब तक आएंगे पैसे? देखिए 19वीं किस्त से जुड़ा बड़ा अपडेट

Advertisement

e-KYC का प्रोसेस

किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए जो किसान e-KYC करना चाहते हैं, वह स्टेप बाई स्टेप कर सकते हैं। ई-केवाईसी के लिए सबसे पहले किसान pmkisan.gov.in पर जाएं। जहां पर फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने पर ई-केवाईसी का ऑप्शन खुलकर आ जाएगा। इसके बाद अपका आधार नंबर मांगा जाएगा। आधार नंबर डालने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। जिसको भरने के बाद सब्मिट का ऑप्शन दिखेगा, उसको सेव कर दें।

Advertisement

PM Kisan 19th Installment

PM Kisan 19th Installment

कब मिलेगी 19वीं किस्त?

किसानों के खाते में इसी महीने 19वीं किस्त की रकम भेजी जाएगी। जिसकी जानकारी कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार से किसान योजना की 19वीं किस्त का ऐलान करेंगे। दरअसल, पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार जाने वाले हैं, जहां पर वह किसानों से बात भी करेंगे।

ये भी पढ़ें: रेलवे की डेक्कन क्वीन कौन? जो 95 साल से ट्रैक पर, रूट और किराया भी जान लें

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो