whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'कुछ लोग मैच्योर दिखने के लिए विदेश नीति पर बोलते हैं,' पीएम का राहुल गांधी पर तंज

PM Modi Replies to Presidential Address Debate: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये बहुत बड़ा सौभाग्य है कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति जी के संबोधन का आभार व्यक्त करने का अवसर दिया है।
05:13 PM Feb 04, 2025 IST | Rakesh Choudhary
 कुछ लोग मैच्योर दिखने के लिए विदेश नीति पर बोलते हैं   पीएम का राहुल गांधी पर तंज
PM Modi Respond to Lok Sabha Thank You Motion

PM Modi Respond to Lok Sabha Thank You Motion: संसद के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। पीएम मोदी ने कहा बजट पर सभी सांसदों ने अपने विचार रखे। मेरे लिए ये बहुत बड़ा सौभाग्य है कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार इस जगह पर राष्ट्रपति जी के संबोधन का आभार व्यक्त करने का अवसर दिया है। इसलिए मैं जनता-जनार्दन का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं और सदन में इस चर्चा में जिन-जिन लोगों ने हिस्सा लिया व चर्चा को समृद्ध किया।

Advertisement

1. राष्ट्रपति का संबोधन नया विश्वास पैदा करने वाला है। 25 करोड़ देशवासी गरीबी को परास्त करके गरीबी से बाहर आए हैं। हम सभी ने 5 दशक तक गरीबी हटाओ के नारे सुने थे। ये ऐसे ही नहीं हुआ है। हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास ​दिया है। गरीब का दुख, सामान्य मानवी की तकलीफ, मिडिल क्लास के सपने ऐसे ही नहीं समझे जाते हैं, इसके लिए जज्बा चाहिए। मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कुछ लोगों में ये है ही नहीं।

Advertisement

2. विपक्ष पर पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब ज़्यादा हताशा निराशा बढ़ जाती है तब भी बहुत कुछ बोलते है। दस करोड़ फर्जी लोग जिनका जन्म नहीं हुआ था वो भी सरकारी योजना का फायदा ले रहे थे हमने इनको हटाया। राजनीतिक फायदा नुकसान नहीं सोचा। इससे तीन लाख करोड़ रुपए गलत हाथो में जाने से बचे ।

Advertisement

3. पीएम ने कहा कि हमने 40 लाख करोड़ रुपया सीधा जनता के खाते में जमा किया है। देश ने हमे मौका दिया, हमने समाधान खोजने का प्रयास किया। बचत और विकास ही हमारा माॅडल है। जनता का पैसा जनता के लिए। हमारा प्रयास समस्या के समाधान का रहता है। हमारे देश में एक पीएम हुआ करते थे, उनको मिस्टर क्लीन कहने का फैशन हो गया था।

4. पीएम ने कहा कि सरकार को जैम पोर्टल के जरिए फायदा हुआ। सरकारी खजाने को जैम से 1 लाख 15 करोड़ रुपये की बचत हुई। स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया गया। सफाई के कारण हाल के वर्षों में सिर्फ सरकारी कार्यालयों से जो कबाड़ बेचा गया, उससे 2300 करोड़ रुपये मिले। पीएम ने कहा कि हमने 400 रुपये का एलईडी बल्ब 40 रुपये का किया।

5. पीएम ने कहा कि हमारी योजनाओं के जरिए आम जनता के पैसे की बचत हुई है। एलईडी बल्ब का अभियान चलाया, इसके जरिए देशवासियों के 20 हजार करोड़ रुपये बचाए। 10 साल में इनकम टैक्स को कम करके मिडिल क्लास की बचत को बढ़ाने का काम किया है। हमने 2014 के पहले देशवासियों के छलनी किए गए जीवन के घाव को धीरे-धीरे भरा है। पहले 2 लाख रुपये का इनकम टैक्स माफ था आज 12 लाख रुपये टैक्स फ्री हैं।

6. पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराने वाले को गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी। पीएम ने इस दौरान केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचार पर रोक लगाकर देश का निर्माण किया है, इस पैसे से शीश महल नहीं बनवाया।

7. पीएम ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का बजट 1.80 लाख करोड़ का था। आज 11 लाख करोड़ रुपया बजट है। आयुष्मान भारत योजना के कारण हमने देश के लोगों के 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये बचाए। जन औषधि केंद्र के जरिए हमने 30 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं।

8. पीएम ने कहा कि हम संविधान को जीने वाले लोग हैं। दिल्ली में आपको कई ऐसी जगह मिलेगी, जहां कुछ परिवारों ने संग्रहालय बनाकर रखे हैं। लोकतंत्र की आत्मा क्या होती है, हमने पीएम संग्रहालय बनवाया। अपने लिए तो सभी करते हैं, संविधान को जीने वाले यहां बैठे हैं। पीएम ने कहा कि जब हम 2014 में आए तब विपक्ष नहीं था। तब हमें पूरी स्वतंत्रता थी, हमारा संविधान को मानने का चरित्र था, हमने तय किया भले ही विपक्ष नहीं होगा, लेकिन जो सबसे बड़े दल का नेता है, उसे मीटिंग में बुलाएंगे। ये लोकतंत्र की आत्मा होती है।

9. पीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कोई बताए कि एक ही परिवार के एससी वर्ग के तीन सांसद हुए हैं क्या? एक ही कालखंड में एसटी वर्ग के एक ही परिवार के तीन सांसद हुए हैं क्या? कुछ लोगों की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर होता है। जाति की बात करना कुछ लोगों के लिए फैशन है। 30-35 साल से ओबीसी समाज के लिए आयोग बनाने की मांग हो रही थी, हमने उसको संवैधानिक दर्जा दिया। विजन क्या होता है? काम करने पर पता चलता है। सत्ता को सामान्य आदमी तक पहुंचाना सरकार का काम होता है। सत्ता को सामान्य आदमी तक पहुंचाना सरकार का काम होता है ।

10. हमारी सरकार ने पूर्वोत्तर एआदिवासियों और फिशरीज के लिए अलग मिनिस्ट्री बनाई। हमने अलग स्किल मंत्रालय बनाया। अर्बन नक्सल की भाषा बोलने वाले संविधान और देश की एकता को नहीं समझ सकते। जम्मू कश्मीर में हमने सात दशक पुरानी 370 की दीवार गिरा दी। संविधान में भेदभाव का अधिकार नहीं है। संविधान जेब में लेकर घूमने वालों को मालूम नहीं की, हमने ट्रिपल तलाक ख़त्म कर मुस्लिम बेटियों को बराबर अधिकार दिया है।

11. पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां विदेश नीति की चर्चा हुई। कुछ लोगों को लगता है जब तक फाॅरेन पाॅलिसी पर न बोलें तब तक मैच्योर नहीं लगेंगे। अगर सच में इस सब्जेक्ट में रूचि है और समझना है तो एक किताब जरूर पढ़ लें, ताकि उन्हें समझ आएगा कि कब, कहां-क्या बोलना है। इसे प्रसिद्ध फाॅरेन पाॅलिसी स्काॅलर ने लिखी है। इस किताब का नाम फाॅरगेटन क्राइसेस है।

12. पीएम ने कहा कि किसानों को सस्ती खाद मिले, इस काम के लिए 10 साल में 12 लाख करोड़ रुपये खर्च किया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि से साढे़ तीन लाख रुपये डायरेक्ट किसानों के खाते में गए। पहले यूरिया की कालाबाजारी होती थी 2014 से पहले यूरिया मांगने पर लाठी मिलती थी। रात में कतारों पर खड़ा रहना पड़ता था। खेती के बजट में हमने 10 गुना वृद्धि की है। करीब सवा करोड़ महिलाएं अब तक लखपति दीदी बन चुकी हैं। हमारा लक्ष्य 3 करोड़ का है। 4 करोड़ परिवारों को घर दिए, उनमें 75 से ज्यादा का मालिकाना हक महिलाओं का है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो