युवती ने PM मोदी से की भावुक अपील, कुवैत में 101 साल के पूर्व IFS से मिले प्रधानमंत्री
PM Modi Meet EX IFS in Kuwait: पीएम नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को कुवैत पहुंचे। यह पिछले 43 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा है। कुवैत पहुंचने पर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। हालांकि इससे पहले मोदी ने दिल छू लेने वाला एक काम किया, जिससे हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है। पीएम मोदी से एक युवती ने कुवैत जाने पर नाना से मिलने की अपील की थी।
प्रधानमंत्री ने कुवैत यात्रा के पहले दिन भारतीय विदेश सेवा के 101 साल के पूर्व अधिकारी मंगल सैन हांडा से मुलाकात की। पूर्व अधिकारी की नातिन ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से कुवैत यात्रा पर उनके नाना से मिलने का अनुरोध किया था। कुवैत पहुंचते ही पीएम मोदी ने अपना वादा निभाते हुए पूर्व आईएफएस अधिकारी से मुलाकात की।
श्रेया ने सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
पूर्व आईएफएस अधिकारी की नातिन का नाम श्रेया है। श्रेया ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध है वह कल प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत के दौरान मेरे नानाजी पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात करें। नाना मंगल सैन आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैं। आपके कार्यालय को विस्तृत जानकारी मेल की गई है। श्रेया को उम्मीद नहीं थी कि उनकी मुराद पूरी होगी।
ये भी पढ़ेंः कुवैत में मिनी हिंदुस्तान दिख रहा… कम्यूनिटी प्रोग्राम में बोले PM मोदी
श्रेया की पोस्ट पर पीएम मोदी ने लिखा, बिल्कुल! मैं आज कुवैत में मंगल सैन हांडा से मिलने के लिए उत्सुक हूं। इसके बाद श्रेया ने पीएम मोदी को रिप्लाई देते हुए कहा आपसे प्रतिक्रिया पाना हमारे लिए सम्मान की बात है सर। आपने एक बार फिर हमारा दिल जीत लिया है। उनकी मुस्कान हमारे लिए मायने रखती है।
ये भी पढ़ेंःBJP सांसद पीपी चौधरी कौन? जो ‘एक देश एक चुनाव’ पर बनी JPC कमेटी का नेतृत्व करेंगे