whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM Modi France Visit: इस फ्रेंच सिटी का वीर सावरकर से कनेक्शन, जहां पहुंचे PM मोदी

Veer Savarkar Marseille: पीएम मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा के दौरान मार्सिले शहर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने एक पोस्ट शेयर कर वीर सावरकर को भी याद किया।
10:39 AM Feb 12, 2025 IST | Rakesh Choudhary
pm modi france visit  इस फ्रेंच सिटी का वीर सावरकर से कनेक्शन  जहां पहुंचे pm मोदी
Veer Savarkar Marseille

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की फ्रांस यात्रा पर हैं। इस दौरान वे फ्रांस के मार्सिले शहर भी गए। जहां उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर से जुड़े महत्वपूर्ण इतिहास को याद किया। उन्होंने सावरकर को याद करते हुए लिखा मार्सेली का भारत की आजादी में खास महत्व है। वीर सावरकर ने यहीं से साहसिक पलायन का प्रयास किया था। पीएम ने कहा कि मैं मार्सेली के लोगों और उस वक्त के फ्रांसीसी अधिकारियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने वीर सावरकर को ब्रिटिश अधिकारियों को नहीं सौंपने की बात की थी। वीर सावरकर आज भी हमारी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं।

Advertisement

पीएम मोदी ने मार्सेली शहर में प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकोें को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी थे। पीएम ने यहां पर नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भी किया।

ये भी पढ़ेंः एकनाथ शिंदे ने की शरद पवार की तारीफ, कहा- राजनीति में रिश्ते कैसे निभाए जाते हैं…

Advertisement

Advertisement

मार्सिले और सावरकर का कनेक्शन

बता दें कि वीर सावरकर 1910 में मार्सेली शहर में ब्रिटिश जहाज से भागने में सफल हुए थे। सावरकर को ब्रिटिश अधिकारी राजनीतिक कैदी के तौर पर लंदन से भारत ला रहे थे। इस दौरान 8 जुलाई 1910 को ब्रिटिश जहाज मोरिया फ्रांस के मार्सेली बंदरगाह पहुंचा। सावरकर यहां एक बाथरूम की खिड़की के जरिए समुद्र में कूदे और तैरकर किनारे पर पहुंचे, लेकिन फ्रांसीसी अधिकारियों ने उनको अंग्रेजों को सौंप दिया।

इस मामले में फ्रांस और ब्रिटेन के बीच काफी समय तक कुटनीतिक तनाव भी रहा। फ्रांस का आरोप था कि सावरकर की वापसी अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन था। इस मामले में उचित प्रकिया का पालन नहीं किया गया।

ये भी पढ़ेंःअगले AI शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत, पेरिस में PM मोदी ने किया ऐलान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो