whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'अवैध प्रवासी' मुद्दे के बीच अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, फरवरी में होगा व्हाइट हाउस का दौरा

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फोन पर बातचीत हुई। जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं।
01:00 PM Jan 28, 2025 IST | Shabnaz
 अवैध प्रवासी  मुद्दे के बीच अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी  फरवरी में होगा व्हाइट हाउस का दौरा

PM Modi US Visit: अमेरिका को डोनाल्ड ट्रंप के रूप में नया राष्ट्रपति मिल गया है। इस बार डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति के चुनाव में अवैध प्रवासियों का मुद्दा जोरों शोरों से चला। उनकी जीत में इस मुद्दे ने जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई है। ट्रंप की जीत के बाद कई भारतीय छात्रों के अचानक से नौकरी छोड़ने के मामले भी सामने आए। इस सब के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। जिसके बाद ट्रंप ने कहा कि मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस का दौरा कर सकते हैं।

Advertisement

भारत से हमारे रिश्ते अच्छे- ट्रंप

कुछ समय से भारत और अमेरिका के बीच उच्च-स्तरीय बैठक की योजना बनाई जा रही थी। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत के बाद ट्रंप का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री फरवरी 2025 में व्हाइट हाउस आ सकते हैं। इस दौरान उन्होंने अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर कहा कि 'अमेरिका में आए भारतीय प्रवासियों को वापस लेने की बात आएगी तो प्रधानमंत्री मोदी वही करेंगे जो सही होगा।'

ये भी पढ़ें: Donald Trump के ऑफर को राष्ट्रपति ने ठुकराया, लोग बोले- मरना मंजूर लेकिन…

Advertisement

दोनों नेताओं ने फोन पर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के साथ विश्व शांति और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने पर भी जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने हिंद-प्रशांत, मध्य पूर्व और यूरोप में सुरक्षा समेत कई क्षेत्रीय मुद्दों पर बात की। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के व्हाइट हाउस दौरे की योजनाओं पर भी चर्चा की गई। आपको बता दें कि पीएम मोदी ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद वाशिंगटन आने वाले विश्व नेताओं में से एक बन जाएंगे।

Advertisement

वापस आएंगे भारतीय

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठता रहा है। पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट के सामने आई जिसमें दावा किया गया कि भारत ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे करीब 18,000 भारतीय प्रवासियों को वापस लेने पर सहमती जताई है। हालांकि ट्रम्प ने यह भी कहा था कि अमेरिका में स्किल्ड लोगों के लिए रास्ते खुले हैं।

ये भी पढ़ें: Bill Gates को तलाक पर पछतावा क्यों? 27 साल चले रिश्ते पर माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर के चौंकाने वाले खुलासे

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो