पीएम मोदी ने ब्रैम्पटन मंदिर हमले की निंदा की, कनाडा की सरकार से कही ये बात
PM Narendra Modi Condemns Canada Brampton Temple Attack: कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाकर लोगों को पीटा। इस हमले के बाद से ही हिंदू संगठनों में गुस्सा है। सोमवार को कनाडा में भारतीय दूतावास ने भी इस हमले को लेकर नाराजगी जताई थी। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है।
पीएम मोदी ने लिखा- राजनयिकों को डराने-धमकाने की कोशिशें भयावह
पीएम मोदी ने ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा कर एक्स पर लिखा- ''मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा की सरकार न्याय सुनिश्चित कर कानून का शासन कायम रखेगी।''
3 लोग गिरफ्तार
वहीं इस हमले को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हिंदू सभा मंदिर में हुए हमले की निंदा करते हैं। हम कनाडा सरकार से पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाए रखने की अपील करते हैं। वहीं इस मामले को लेकर कनाडा की पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि उनका नाम नहीं बताया गया है।
ये भी पढ़ें: कनाडा में मंदिरों पर हमले को लेकर भारतीय दूतावास ने जताई नाराजगी, 3 आरोपी गिरफ्तार
जस्टिन ट्रूडो ने की निंदा
दूसरी ओर इस हमले के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी बयान दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर हमले की निंदा की। ट्रूडो का कहना है कि कनाडा के हर नागरिक को अपनी आस्था का स्वतंत्र तरीके और सुरक्षित माहौल में पालन करने का अधिकार है। उन्होंने इस घटना की जांच के लिए त्वरित कार्रवाई करने पर स्थानीय पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। हालांकि हिंदू संगठनों का आरोप है कि कनाडा की पुलिस ने उनका साथ नहीं दिया। कई हिंदू संगठनों ने एकजुटता की भी अपील की है। इन आरोपों और भारत के दबाव के बाद से ही कनाडा और पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। बता दें कि कनाडा में भारतीय मूल के लगभग 30 लाख लोग रहते हैं। जोकि देश की कुल जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा है। प्रवासी भारतीयों के लिए कनाडा इस तरह एक बड़ा ठिकाना है।
ये भी पढ़ें: कौन है ईरान की सड़कों पर इनरवियर में घूमने वाली अहौ दारियाई? हिजाब के खिलाफ खोला मोर्चा