PM मोदी से मिले माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला, तकनीक और AI के फ्यूचर समेत इन विषयों पर हुई चर्चा
PM Narendra Modi: भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी और माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सत्य नडेला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। पीएम मोदी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि हमारे बीच इनोवेशन, तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। बाद में सत्य नडेला की प्रतिक्रिया भी एक्स पर सामने आई। उन्होंने लिखा कि मैं भारत को एआई में सबसे आगे बनाने की दिशा में साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।
यह भी पढ़ें:कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा; जानें किस वजह से लिया फैसला?
नडेला ने भी पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर एक्स पर शेयर की। उन्होंने लिखा कि आपके नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद। भारत को AI-फर्स्ट बनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा। देश में निरंतर विस्तार पर मिलकर काम करने के लिए मैं उत्साहित हूं। हम सुनिश्चित करेंगे कि एआई प्लेटफॉर्म से हर भारतीय को फायदा मिले।
यह भी पढ़ें:यूक्रेन से जंग की रूस ने चुकाई बड़ी कीमत, रोजाना गंवाए 1180 जवान; एक साल में मारे गए इतने सैनिक
नडेला की पोस्ट के जवाब में पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आपसे मिलकर खुशी हुई। सत्य नडेला जी, आपसे भारत में माइक्रोसॉफ्ट के महत्वाकांक्षी विस्तार और निवेश योजनाओं के बारे में जानकर काफी अच्छा लगा। पीएम मोदी ने बताया कि बैठक में इनोवेशन, तकनीक और एआई के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।
तेलंगाना के सीएम मिल चुके नडेला से
बता दें कि 30 दिसंबर को नडेला तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से भी मिले थे। रेड्डी ने राज्य को मजबूत आईटी हब बनाने को लेकर उनसे समर्थन मांगा था। रेड्डी के अनुसार वे चाहते हैं कि हैदराबाद प्रौद्योगिकी के मामले में देश का अग्रणी शहर बने। सीएम ने प्रदेश और हैदराबाद में निवेश करने के लिए नडेला का धन्यवाद भी किया। इस दौरान दोनों के बीच तेलंगाना के बुनियादी ढांचे में विकास को लेकर चर्चा हुई थी। कई योजनाओं के बारे में सहमति बनी, जिससे हैदराबाद को दुनिया के टॉप-50 शहरों में शामिल किया जा सके। नडेला ने स्किल डेवलपमेंट में सुधार करने की बात पर जोर देते हुए सीएम के नजरिये की सराहना की थी।