'हम देश के लिए मर नहीं पाए, लेकिन...' न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने प्रवासियों को बताया राष्ट्रदूत, 10 बड़े प्वाइंट्स
PM Modi in US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि हम देश के लिए मर नहीं पाए, लेकिन हम देश के लिए जरूर जी सकते हैं। तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'समिट ऑफ द फ्यूचर' को संबोधित करेंगे। 'Modi and US' कार्यक्रम में प्रवासियों को संबोधित करते प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं भारत का पहला प्रधानमंत्री हूं जो आजादी के बाद पैदा हुआ, करोड़ों भारतीयों ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। हम देश के लिए मर नहीं पाए, लेकिन हम देश के लिए जरूर जी सकते हैं।
न्यूयॉर्क में दिए गए मोदी के भाषण के 10 बड़े प्वाइंट्स -
1. प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीय देश के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर हैं और अब अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है, लोकल से ग्लोबल हो गया है, और ये सब आपने किया है।
2. भारत अब ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर बोलता है तो पूरी दुनिया सुनती है कि क्या बोला जा रहा है।
3. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के साथ के साथ की और AI के दो नए फुलफॉर्म भी बताए। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे लिए AI का मतलब है अमेरिकन इंडियंस, यही भाव है जो भारत और अमेरिका के रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जा रहा है। उन्होंने AI का मतलब ऐस्पिरेशनल इंडिया भी बताया।
4. प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों को राष्ट्रदूत बताया और कहा कि 'मैंने हमेशा प्रवासी भारतीयों की क्षमताओं को समझा है। मेरे पास जब कोई पद नहीं था, तब भी मैं इसे समझता था। मेरे लिए प्रवासी भारतीय भारत के मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। यही कारण है कि मैं आपको 'राष्ट्रदूत' कहता हूं...'
5. भारत ने बोस्टन और लास एंजिल्स में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया है। पिछले साल सिएटल में भारत ने एक नया वाणिज्य दूतावास खोला था।
6. पीएम ने कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए अपने पूरे प्रयास कर रहा है। बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने 6 पदक जीते हैं, जिसमें एक सिल्वर मेडल, जबकि पांच कांस्य पदक शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः परमाणु पनडुब्बी,फाइटर जेट इंजन… फ्रांस ने भारत को दिया ऑफर, चीन-पाकिस्तान को लगी मिर्ची
7. पीएम ने कहा कि दुनिया के विनाश में भारत की कोई भूमिका नहीं है, दुनिया की 17 फीसदी आबादी भारत में रहती है और हमारा कार्बन उत्सर्जन चार प्रतिशत से भी कम है।
8. इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशीदा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बातचीत की।
9. पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका में चुनाव होने वाले हैं, भारत में अभी चुनाव हुए हैं। मानव इतिहास का ये सबसे बड़ा चुनाव था। भारत में वोटरों की संख्या अमेरिका की पूरी आबादी की लगभग दोगुनी है। जब हम भारतीय लोकतंत्र का इतना विस्तार देखते हैं तो हमें गर्व होता है।
10. पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा उस समय हुआ है, जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव दो महीने दूर हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।