होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

केंद्र सरकार का IAS पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ा एक्शन, नौकरी से निकाला

Central Government Action Pooja Khedkar : पिछले दिनों आईएएस पूजा खेडकर काफी सुर्खियों में रहीं। कभी निजी गाड़ी में लाल बत्ती लगाने के मामले में तो कभी सीनियर ऑफिसर के केबिन पर कब्जा करने के आरोप में। फिर धीरे-धीरे उनकी कमियां बाहर आने लगीं, जोकि पूजा खेडकर पर भारी पड़ गई।
06:26 PM Sep 07, 2024 IST | Deepak Pandey
पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ा एक्शन। (File Photo)
Advertisement

Pooja Khedkar News : ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया। सरकार ने तत्काल प्रभाव से पूजा खेडकर को नौकरी से बाहर निकाल दिया। उनकी सेवा समाप्त कर दी गई। आइए जानते हैं कि केंद्र ने किस मामले में पूजा खेडकर के खिलाफ कार्रवाई की।

Advertisement

जानें केंद्र सरकार ने क्यों की कार्रवाई?

केंद्र की मोदी सरकार ने आईएएस (परिवीक्षा) नियम, 1954 के नियम 12 के तहत पूजा खेडकर के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें आईएएस की नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पूजा खेडकर पर यूपीएससी एग्जाम में ओबीसी और दिव्यांग कोटे के दुरुपयोग करने का आरोप है। हालांकि, यूपीएससी ने पहले ही पूजा खेडकर की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया था और उन्हें हमेशा के लिए यूपीएससी एग्जाम से वंचित कर दिया था।

यह भी पढ़ें : ‘UPSC के पास डिस्क्वालीफाई करने की ताकत नहीं’, पूजा खेडकर ने हाईकोर्ट के सामने किया नया दावा

Advertisement

पूजा खेडकर पर क्या लगा आरोप?

आरोप है कि साल 2020-21 में पूजा खेडकर ने ओबीसी कोटे के तहत यूपीएससी की परीक्षा दी थी, जिसमें उनका पूजा दिलीपराव खेडकर नाम था। इसके बाद उन्होंने 2021-22 में फिर ओबीसी क्रीमी लेयर और दिव्यांग कोटे के तहत एग्जाम दिया, जिसमें उनसे पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर नाम का प्रयोग किया। इस परीक्षा में वह सफल होकर आईएएस बन गईं।

यह भी पढ़ें : IAS बनने के लिए 7 बार बदला नाम! सामने आया कारनामों का पूरा लेखा-जोखा, UPSC ने किया बैन

पूजा खेडकर ने अपनी पहचान बदलने की कोशिश की

पूजा खेडकर पर भी यह भी आरोप लगा है कि उन्होंने न सिर्फ अपना नाम बदला था, बल्कि अपने माता-पिता के नाम, फोटो, साइन, ईमेल, फोन नंबर और एड्रेस में भी हेराफेरी की थी, ताकि उनकी पहचान बदल सके। आपको बता दें कि पूजा खेडकर को बतौर ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पुणे में पहली पोस्टिंग मिली थी, जहां वह विवादों को लेकर सुखियों में आ गईं। इसके बाद पुणे के कलेक्टर के लेटर पर राज्य सरकार ने उनका ट्रांसफर वाशिम जिले में कर दिया था।

Open in App
Advertisement
Tags :
Puja Khedkar
Advertisement
Advertisement