कौन हैं 33 साल के प्रतिकुर रहमान? अभिषेक बनर्जी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
CPIM Candidate Pratikur Rahaman Profile: देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। दिग्गज नेता चुनावी रण में कूद गए हैं और प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं।
उम्मीदवार भी क्षेत्र में जाकर वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार डायमंड हार्बर सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPI(M)) ने इस सीट से युवा नेता प्रतिकुर रहमान को उम्मीदवार बनाया है। आइए जानते हैं कि कौन हैं प्रतिकुर रहमान...
कौन हैं प्रतिकुर रहमान?
33 साल के प्रतिकुर रहमान वर्तमान में सीपीआई (एम) स्टेट कमेटी के सदस्य हैं। साथ ही वे पार्टी छात्र शाखा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने डायमंड हार्बर के फकीर चंद कॉलेज में पढ़ाई की है। वे अपने माता-पिता, भाइयों, पत्नी और बेटी के साथ डायमंड हार्बर के बाहरी इलाके में रहते हैं। उनका परिवार निर्माण सामग्री आपूर्ति के व्यवसाय से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें : PM मोदी के रोड शो के दौरान टूटा मंच, एक-दूसरे पर गिरे कार्यकर्ता
पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं प्रतिकुर रहमान
प्रतिकुर रहमान पहली बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि उन्होंने 2021 में भी डायमंड हार्बर से विधानसभा चुनाव लड़ा था। उस चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार पन्नालाल हालदार ने जीत हासिल की थी। प्रतिकुर रहमान 38,719 वोट के साथ तीसरे नंबर पर थे, जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी दीपक कुमार हलदर थे।
अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे प्रतिकुर रहमान
सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी वर्तमान में डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से सांसद हैं। ममता ने इस सीट से एक बार फिर अभिषेक बनर्जी को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने कौस्तब बागची को उम्मीदवार बनाया है। वाममोर्चा ने युवा नेता प्रतिकुर रहमान को टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें : ‘जिसने आजतक मॉनिटर का चुनाव नहीं लड़ा, वे चला रहे कांग्रेस’, गौरव वल्लभ ने किस पर साधा निशाना?
जानें लेफ्ट को उम्मीदवार उतारने में क्यों हुई देरी?
CPI(M) ने पहले डायमंड हार्बर से उम्मीदवार नहीं उतारा था। वाममोर्चा को उम्मीद थी कि इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) से गठबंधन हो जाएगा और इस सीट से आईएसएफ नेता नौशाद सिद्दीकी मैदान में उतरेंगे। वाममोर्चा ने आईएसएफ के उम्मीदवार को समर्थन देने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में महागठबंधन से अलग होकर ISF ने पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। ऐसे में कांग्रेस और वाममोर्चा ने मिलकर टीएमसी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी के खिलाफ प्रतिकुर रहमान को चुनावी मैदान में उतार दिया।