प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0: अपना घर बनाने के लिए जानें आवेदन का ऑनलाइन-ऑफलाइन तरीका
Prime Minister Urban Housing Scheme 2.0: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए लॉन्च की गई। इस योजना का उद्देश्य EWS और LIG वर्ग के लोगों को पहले घर के निर्माण या खरीद के लिए सुविधाएं देना है। इस योजना के तहत 1 करोड़ परिवारों को फायदा मिलेगा। PMAY-U 2.0 में 2.50 लाख तक दी जाएगी। जानिए इस योजना का कैसे लाभ ले सकते हैं और आवेदन का क्या तरीका है?
1 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ
PMAY-U 2.0 में एक करोड़ परिवारों की आवासीय जरूरतों को पूरा किया जाएगा। इसके तहत हर नागरिक को बेहतर (जो योजना के पात्र हो) जीवन देना है। नागिरकों को अपना घर बनाने के लिए योजना के तहत 2.50 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी, इसके अलावा इस योजना में लोन की सुविधा भी दी जाती है।
ये भी पढ़ें: PMKSNY: इस महीने आएगी किसानों की 19वीं किस्त? जानें योजना से जुड़ी जरूरी बातें
किन लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता?
इस योजना के तहत जिन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, उसमें विधवा, सिंगल महिलाओं, विकलांग नागरिक, सीनियर नागरिक, ट्रांसजेंडरों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को लोगों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा सफाई कर्मियों, पीएम स्वनिधि योजना के तहत पहचाने गए स्ट्रीट वेंडरों और प्रधानमंत्री-विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रमिकों, झुग्गी-चॉलों के निवासियों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
कैसे करें अप्लाई?
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) 2.0 के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ही आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए PMAY पोर्टल pmaymis.gov.in को खोलें, इसमें Apply for PMAY-U 2.0' पर क्लिक कर दें। इसके बाद सिटीजन असेसमेंट का ऑप्शन आएगा उसको सेलेक्ट करें। इसके बाद आप किस किस कैटेगरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं वह चुन लें। इसके बाद मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स उसमें अपलोड कर सब्मिट कर दें।
इसके अलावा आवेदन का दूसरा तरीका ऑफलाइन भी है। इसके लिए सीएससी या नगरपालिका के ऑफिस में जाएं।, वहां से आवेदन फॉर्म लें। इसके बाद फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ें और मांगी गई सभी जानकारियां भर दें। इसके बाद वहीं पर संबंधित अधिकारी के पास उस फॉर्म को जमा कर दें। वहां से आपको एक पर्ची दी जाएगी, जिसे अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें: DDA Housing Scheme 2025: दिल्ली में खरीदें सस्ता घर, 8 लाख से शुरू हो रही कीमत, देखें पूरी डिटेल