Video: पुलिसवालों को दौड़ाया, थाने पर पत्थरबाजी, 11 साल की बच्ची का शव मिलने के बाद सड़कों पर उतरे लोग
Huge protests after Bengal girl body found in canal: पश्चिम बंगाल में 11 साल की लापता बच्ची का नहर में शव मिला है। शव मिलने से गुस्साए परिजन जब थाने शिकायत करने पहुंचे तो आरोप है कि उन्हें प्रताड़ना दी गई और वहां से भगा दिया। परिजनों का आरोप है कि मामले में पुलिस ने लापरवरही बरती और मृतका के साथ रेप किया गया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है।
उग्र भीड़ ने थाने पर किया पथराव
इस सब से गुस्साए परिजन शनिवार को सड़कों पर उतर आए। पीड़िता 24 परगना जिले में रहती थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि घटना से गुस्साई बड़ी संख्या में महिलाओं ने सड़कों पर पैदल मार्च किया। उग्र भीड़ ने कुलतली थाने पर पथराव किया और उसका बोर्ड तक तोड़ डाला। भीड़ को देख पुलिसकर्मी पहले ही थाना खाली कर वहां से भाग गए। वीडियो में महिलाएं पुलिसकर्मियों को तलाशती नजर आ रही हैं।
पुलिस मामला रफा-दफा करने में जुटी
जानकारी के अनुसार 11 साल की बच्ची बीते शुक्रवार से घर से लापता थी। परिजनों ने इस बारे में पुलिस को शिकायत की। अब बच्ची की लाश गांव के नहर में पड़ी मिली है। परिजनों का आरोप है कि बच्ची का रेप कर उसकी हत्या की गई है। जबकि पुलिस केवल लापता में दर्ज कर मामले को रफा-दफा करने में जुटी है। सोशल मीडिया पर लोग बंगाल पुलिस की आलोचना कर रहे हैं। इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है। बीजेपी नेता पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
गुस्साए लोगों ने सड़कों पर की आगजनी
बताया जा रहा है कि पीड़िता कृपाखाली इलाके की रहने वाली थी। परिजनों के अनुसार पीड़िता ट्यूशन से लौट रही थी जब उसे किडनैप कर हत्याकांड को अंजाम दिया गया। शव मिलने के बाद इलाके में दो समुदाय के बीच तनाव बना हुआ है। पुलिस दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करने में जुटी है। गुस्साए परिजनों ने सड़कों पर आगजनी की और बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया।