whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के बंगले पर फायरिंग, जयपाल भुल्लर गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी

Gunfire at Prem Dhillon Bungalow in Canada: कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के बंगले पर फायरिंग की घटना हुई है। हमला कल हुआ। घटना के समय सिंगर घर में थे या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई। वहीं जयपाल भुल्लर गैंग ने घटना की जिम्मेदारी ली है।
03:24 PM Feb 04, 2025 IST | Rakesh Choudhary
कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के बंगले पर फायरिंग  जयपाल भुल्लर गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी
Punjabi Singer Prem Dhillon House Attacked

Punjabi Singer Prem Dhillon House Attacked in Canada: कनाडा में पंजाबी सिंगर के बंगले पर फायरिंग का मामला सामने आया है। कुछ अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के बंगले पर फायरिंग की। घटना कल की बताई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को इस घटना को लेकर जयपाल भुल्लर गैंग पर संदेह है। फायरिंग के बाद आरोपियों ने पोस्ट शेयर कर घटना की जिम्मेदारी ली है।

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में फायरिंग की जिम्मेदारी जेंटा खरड़ ने ली है, जोकि जयपाल भुल्लर गैंग से जुड़ा है और इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में रहता है। जेंटा को अर्श डल्ला का करीबी माना जाता है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा है कि मैंने कई बार इसे टालने की कोशिश की है। सबसे पहले वह सिद्धू के साथ आगे आए और हस्ताक्षर किए। फिर उन्होंने जग्गू भगवानपुरिया के साथ सिद्धू को धमकी देकर अनुबंध तोड़ दिया और उसके नुकसान पर उंगली उठाई।

ये भी पढ़ेंः ‘झूठे आरोप लगाए…’, राहुल गांधी के बयान पर भड़के राजनाथ सिंह; दे डाली ये नसीहत

Advertisement

वह सिद्धू को अपना पिता मानते थे, लेकिन पिता की मौत के बाद वह उनके साथ ऑस्ट्रेलिया दौर पर आने लगे। अब उन्होंने हमारे विरोधी केवी ढिल्लों को गाना दे दिया। मुझे पीठ में छुरा घोंपने की आदत नहीं है। मैंने तुम्हे डराने के लिए ऐसा किया है। यह तुम्हें आखिरी चेतावनी है। अगर तुम अब भी नहीं सुधरे तो तुम जहां भी भागोगे तुम्हें मुझसे कोई नहीं बचा सकता। अपना कफन तैयार रखें।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः  205 भारतीयों को झटका! अमेरिका ने विमान में भरकर वापस भेजा; अमृतसर में होगी लैंडिंग

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो