होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

'अब फिल्म हिट हो जाएगी...', भगदड़ के बाद क्या बोले थे एक्टर, अकबरुद्दीन ओवैसी ने किया ये दावा

Telangana News: तेलंगाना के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने एक एक्टर पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि एक्टर ने वापस जाते समय कार से भीड़ की ओर हाथ भी हिलाया था।
08:28 PM Dec 21, 2024 IST | Parmod chaudhary
Advertisement

Hyderabad News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने 'पुष्पा-2' के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ को लेकर अब चौंकाने वाला दावा किया है। ओवैसी ने तेलंगाना विधानसभा में आरोप लगाया कि भगदड़ में महिला की मौत के बाद एक्टर ने थिएटर में फिल्म देखी। बाद में जाते समय अपने प्रशंसकों की तरफ हाथ भी हिलाया। इस दौरान ओवैसी ने किसी का नाम न लेते हुए कहा कि उनको पता लगा है कि जब एक्टर को भगदड़ के बारे में पता लगा तो उन्होंने कहा था कि अब फिल्म हिट हो जाएगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Jaipur Tanker Blast: अब तक 14 मौतें, झुलसे शवों की पहचान मुश्किल; पूर्व IAS लापता… पुलिस ऐसे लगाएगी पता

अकबरुद्दीन ओवैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ का जिक्र कर रहे थे। प्रीमियर के दौरान एक तेलुगु सुपरस्टार आए थे। जिनके ऊपर अकबरुद्दीन ओवैसी ने असंवेदनशील होने के आरोप लगाए हैं। ओवैसी ने कहा कि कार से जाते समय एक्टर ने भीड़ की ओर हाथ हिलाया। इतना ही नहीं, उन्होंने पीड़ित और उनके परिवारों वालों से मिलना तो दूर, बातचीत करने की जहमत तक नहीं उठाई। तेलंगाना विधायक ने कहा कि वे भी पब्लिक मीटिंग्स में जाते हैं। जहां हजारों लोग आते हैं। लेकिन वे ये जरूर सुनिश्चित करते हैं कि कोई अप्रिय घटना न हो जाए। व्यवस्था बनी रहे, उनका यही प्रयास होता है।

यह भी पढ़ें:कुवैत में मिनी हिंदुस्तान दिख रहा… कम्यूनिटी प्रोग्राम में बोले PM मोदी

Advertisement

इस मामले में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने भी बयान जारी किया। रेड्डी ने कहा कि पुलिस की अनुमति के बिना तेलुगु सुपरस्टार 'पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग के लिए संध्या थिएटर में गए थे। सीएम ने आरोप लगाया कि एक्टर महिला की मौत के बाद भी सिनेमा हॉल के अंदर रहे। जिसके बाद पुलिस ने उनको जबरन निकाला था। रेड्डी ने वीडियो के आधार पर आरोप लगाया कि उन्होंने रोड शो निकाला, पब्लिक को देख हाथ हिलाया। थिएटर प्रबंधन की ओर से 2 दिसंबर को पुलिस से लेटर लिख सिक्योरिटी की डिमांड की गई थी। जिसमें सुपरस्टार के आने का हवाला दिया था। लेकिन पुलिस ने भीड़ प्रबंधन में कठिनाइयों का हवाला देकर आवेदन को रिजेक्ट कर दिया था।

विशेषाधिकार नहीं दे सकते

सीएम ने कहा कि अभिनेता को कार से हाथ हिलाते देख लोग उनकी झलक पाने के लिए धक्कामुक्की करने लगे थे। उन्होंने कई फिल्मी हस्तियों को भी निशाने पर लिया। एक्टर की गिरफ्तारी के बाद उनसे मिलने घर जाने को गलत करार दिया। सीएम ने कहा कि सितारों को घटना में घायल लड़के से मिलने के लिए सहानुभूति दिखाई जानी चाहिए थी। इस तरह का अमानवीय व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए था। रेड्डी ने कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए किसी को विशेषाधिकार नहीं दे सकते। उनके लिए जनता सर्वोपरि है।

Open in App
Advertisement
Tags :
akbaruddin owaisiPushpa 2 Premiere Stampede
Advertisement
Advertisement