होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

'जो दलितों-पिछड़ों की बात करता है...', माइक बंद होने पर क्या बोले राहुल गांधी?

Rahul Gandhi Mic Off Incident : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का माइक एक बार फिर बंद हो गया। गड़बड़ी ठीक होने के बाद उन्होंने विपक्ष पर हमला किया। राहुल गांधी ने कहा कि चाहे जितने बार माइक बंद कर दो, लेकिन वे जनता की आवाज उठाते रहेंगे।
06:13 PM Nov 26, 2024 IST | Deepak Pandey
Rahul Gandhi (File Photo)
Advertisement

Rahul Gandhi Mic Off Incident : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को एक बार फिर माइक बंद होने का सामना करना पड़ा। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस पर आयोजित संविधान रक्षक अभियान कार्यक्रम में राहुल गांधी भाषण दे रहे थे, तभी अचानक से उनका माइक बंद हो गया। माइक की गड़बड़ी ठीक होने के बाद उन्होंने कहा कि चाहे माइक कितनी भी बार बंद हो जाए, वह मुद्दों पर बात करना जारी रखेंगे।

Advertisement

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में पिछले 3000 साल से जो भी दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, गरीब की बात करता है, उसका माइक बंद हो जाता है। जब माइक बंद हुआ तो बहुत सारे लोग आए और उनसे कहे कि जाए और बैठ जाए। इस पर उन्होंने कहा कि वे बैठेंगे नहीं, खड़े रहेंगे, जितना चाहो माइक बंद कर लो, जो बोलना है बोलेंगे। यहां पीछे रोहित वेमुला की फोटो है, वह बोलना चाहते थे, लेकिन उनकी आवाज छीन ली गई।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के आरोपों पर BJP का पलटवार, संबित पात्रा ने हर सवाल का दिया जवाब

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Advertisement

इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कभी संविधान की किताब नहीं पढ़ी है। इस कार्यक्रम में उनका करीब 10 मिनट तक माइक बंद रहा। माइक बंद होने के बाद मंच पर मौजूद कांग्रेसी नेता इसकी गड़बड़ी को ठीक करने की कोशिश करते हुए दिखे, जबकि राहुल गांधी खड़े होकर मुस्कुराते रहे। एक हफ्ते में दूसरी बार उन्हें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की पूर्व मंत्री ने राहुल गांधी को लिखा लेटर, यासीन मलिक से क्या है कनेक्शन?

5 दिन पहले भी राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुल हुई थी बिजली

करीब 5 दिन पहले राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिजली चली गई थी। जब बिजली वापस आई तो राहुल गांधी ने मजाक करते हुए कहा कि अडानी पावर, मोदी पावर, पता नहीं कौन सी पावर है। लेकिन दोनों एक ही हैं। इसे लेकर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने बिजली गुल होने पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ही बात दोहराते रहते हैं। उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिजली कट गई थी, जिसके लिए उन्होंने फिर से अडानी और पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया।

Open in App
Advertisement
Tags :
Rahul Gandhi
Advertisement
Advertisement