बारिश फिर बरपा रही कहर! इस राज्य में अगले 3 दिन जमकर बरसेंगे बादल, स्कूल-कॉलेज भी बंद
IMD Heavy Rain Alert : देश में एक तरफ सर्दी दस्तक दे रही है तो दूसरी तरफ बारिश कहर बरपा रही है। तमिलनाडु में तेज बरसात का सिलसिला जारी है, जिससे कई जिलों में जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसे लेकर सरकार ने 15 अक्टूबर को स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया है।
तमिलनाडु के कई जिलों में आज दिनभर बादल बरस रहे हैं। बारिश रुकने का नाम ले रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 14 से 17 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु के उत्तरी तटीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। चेन्नई में एक दिन में 20 सेमी से अधिक बरसात होने के आसार हैं, जिससे जगह-जगह पानी भर सकता है।
यह भी पढ़ें : गिर गया तापमान! इस दिन से शुरू हो जाएगा ठंड का दौर, चक्रवाती तूफान का भी दिखेगा असर
बारिश की वजह से स्कूल-कॉलेज हुए बंद
आईएमडी की चेतावनी जारी होने के बाद सीएम एमके स्टालिन की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई, जिसके बाद मंगलवार को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपेट के स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की गई। साथ ही सरकार ने 15 से 18 अक्टूबर तक आईटी कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें : सर्दी सितम ढाने को तैयार, ला नीना के असर से बढ़ेगी ठंड, जान लें मौसम का लेटेस्ट अपडेट
IMD ने जारी की चेतावनी
दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, जिसके अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और आसपास के दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों की ओर बढ़ने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, तमिलनाडु एवं पुडुचेरी में 15 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है और 16 अक्टूबर को भी यह सिलसिला जारी रहेगा। तमिलनाडु के अधिकांश हिस्सों में भी 17 अक्टूबर को जमकर बादल बरसेंगे।