राजस्थान : विधानसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत ने की 3 नए जिले बनाने की घोषणा, MP में 2 नए जिले बने
District Politics : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले एक बार फिर बड़ा सियासी दांव खेल दिया है। सीएम गहलोत ने राजस्थान में तीन नए जिले बनाने की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को सीएम गहलोत ने गौ सेवा सम्मेलन में सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन को नए जिले बनाने का ऐलान किया है। वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मैहर और पांढुर्णा को जिला बनाया गया है। राजस्थान (Rajasthan) में तीन नए जिले बनने के बाद प्रदेश में जिलों की संख्या 53 हो जाएगी।
आचार संहिता लगने से ऐन पहले हुई इस घोषणा को चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राज्य में डीडवाना-कुचामन जिलों को दो भागों में बांट दिया गया है। डीडवाना-कुचामन पहले नागौर जिले में आते थे। साथ ही चूरू से सुजानगढ़ और टोंक से मालपुरा को अलग करके नए जिले बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि तीनों जिलों को लेकर रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट आ चुकी है। कुचामन और नावां क्षेत्र के लोग अलग जिले बनाने की मांग कर रहे थे। सुजानगढ़ के विधायक और स्थानीय लोग भी लंबे समय से मांग कर रहे थे। इसके लिए धरने-प्रदर्शन भी हुए थे। जन भावनाओं को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।
आचार संहिता से पहले नोटिफिकेशन जारी करना होगा
राजस्थान के सीएम ने भले गही तीन नए जिले बनाने की घोषणा कर दी है, लेकिन इसकी अधिसूचना आचार संहिता लागू होने के पहले जारी करनी होगी। रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर तीनों जिलों का सीमांकन होगा। सीमांकन के बाद इनका नोटिफिकेशन होगा। नोटिफिकेशन के बाद ही तीनों नए जिले बन सकेंगे। अब कभी भी चुनाव आचार संहिता लग सकती है, इसलिए नोटिफिकेशन नहीं हुआ तो तीनों जिले घोषणा अधर में लटक सकती है।
यह भी पढ़ें : Chanakya Niti: ऐसी महिलाओं से हमेशा रहे सावधान! मतलब निकल जाने के बाद पल भर में दे देंगी धोखा
मालपुरा के लोग दो सौ दिन से धरना दे रहे थे
राजस्थान में मालपुरा को नया जिला बनाने को लेकर 199 दिन से धरना चल रहा था। शुक्रवार को बीसूका उपाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभान के नेतृत्व में मालपुरा क्षेत्र के सैकड़ों लोग जयपुर सीएम गहलोत से मिलने पहुंचे थे। मालपुरा जिला बनाओ कोर कमेटी से जुड़े कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामविलास चौधरी, किशन लाल फगोड़िया, लावा सरपंच कमल जैन समेत कई लोग थे। मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर 199 दिन से धरना चलता रहा था। 200वें दिन मालपुरा समेत तीन नए जिलों की घोषणा कर दी गई।
मध्य प्रदेश में दो नए जिले बने, नोटिफिकेशन हुआ जारी
चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में दो जिले बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने मैहर और पांढुर्णा को नया जिला बनाने से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। इन दोनों को जिला बनाने का ऐलान पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं। सीएम शिवराज सिंह के ऐलान पर राजस्व विभाग ने मुहर लगा दी है। पांढुर्णा और सौसर को मिलाकर पांढुर्णा नया जिला बनेगा। पांढुर्णा तहसील के 74 और सौसर तहसील के 137 हलकों को मिलाकर पांढुर्णा नया जिला बनेगा । वहीं मैहर, अमरपाटन और रामनगर को मिलाकर मैहर नया जिला बनेगा। शिवराज सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले अपने फैसले पर अमल किया है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली की तर्ज पर पंजाब के स्कूलों में बड़ा बदलाव, CM भगवंत मान के कदमों से छात्रों का संवर रहा फ्यूचर
(Klonopin)