Indian Airlines का बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा, 5 कंपनियों ने घटाया फ्लाइट का किराया
Rakshabandhan Special Flight Fair Announced by Airlines: रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है। महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने मायके जाएंगी। इस मौके पर एयरलाइंस ने महिलाओं को तोहफा दिया है। 5 एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइटों के किराए में कटौती की हुई है, जो पिछले एक महीने से चल रही हे, लेकिन अब इस कटौती को एक महीना और बढ़ा दिया है। अब महिलाए इस तोहफे का फायदा राखी के दिनों में भी उठा सकती हैं।
इंडिगो, स्पाइस जेट, विस्तारा, एयर इंडिया एक्सप्रेस और अलायंस एयर ने किराये घटाए हैं। करीब 15 फीसदी की कटौती हुई है और इस किराये के साथ महिलाएं फ्लाइट में ट्रेन जैसे सफर का आनंद ले सकती हैं। इसका मतलब यह है कि राखी पर महिलाओं को फ्लाइट में सफर करने के लिए ट्रेन के एसी कोच के किराए से भी कम किराया देना पड़ेगा। दिल्ली से अहमदाबाद, जयपुर, रायपुर, बेंगलुरु, इंदौर, पुणे, चंडीगढ़ और अन्य शहरों के लिए किरायों की घोषणा हुई है।
यह भी पढ़ें:Nipah Virsus कितना खतरनाक? 14 साल के बच्चे की मौत, 60 से ज्यादा संक्रमित, एडवाइजरी जारी
बुकिंग चल रही है, अभी से कराने में फायदा
एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार, रक्षाबंधन के मौके पर एयरलाइंस की लो फेयर स्कीम लागू होगी। टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है और अभी से बुकिंग कराने पर ही फायदा होगा। क्योंकि राखी के दिनों में फ्लाइटों का किराया वंदे भारत एक्सप्रेस के किराये से भी कम होगा। जून के आखिरी सप्ताई में एयरलाइंस ने लो फेयर स्कीम लागू थी। इसके तहत हवाई किराये में 15 से 20 प्रतिशत की कटौती की गई और यह किराया ट्रेन के किराये से भी कम है।
ऐसे में अगर आप ट्रेन के एसी कोच में सफर करने की सोच रही हैं तो ट्रेन के एसी कोच से कम किराये में हवाई सफर कर मजा उठा सकती हैं। ट्रेनों में रिजर्वेशन की लंबी वेटिंग लिस्ट होगी तो हवाई सफर दूसरा ऑप्शन हो सकता है। महिलाएं उसी किराये में राखी के 3 दिन बाद तक वापसी की टिकट भी बुक करा सकती हैं।
कुछ इस तरह होगा फ्लाइटों का किराया
17 अगस्त को मुंबई से जयपुर के लिए इंडिगो फ्लाइट का किराया 3590 से लेकर 3922 रुपये होगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस का किराया 3921 रुपये और विस्तारा फ्लाइट का किराया 4476 रुपये होगा, जो मुंबई से जयपुर जाने वाली ट्रेन के एसी कोच के किराये से कम है। पुणे से जयपुर का इंडिगो फ्लाइट का किराया 17 अगस्त को 4635 रुपये होगा।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का किराया 4835 रुपये होगा। अहमदाबाद से जयपुर तक स्पाइस जेट की फ्लाइट का किराया 17 अगस्त करो 4206 रुपये होगा। दिल्ली से जयपुर तक अलायंस एयर की फ्लाइट का किराया 17 अगस्त को 1964 रुपये होगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट का किराया 2199 रुपये होगा। इंडिगो की फ्लाइट का किराया 2251 रुपये होगा।
यह भी पढ़ें:क्या सच में दुनिया खत्म होगी? नास्त्रेदमस की 5 डराने वाली भविष्यवाणियां, क्या कहते हैं भविष्यवक्ता
11 से 18 अगस्त तक फ्लाइटों का किराया
कहां से कहां तक? | हवाई किराया |
दिल्ली-भोपाल | 2749 |
भोपाल-दिल्ली | 3529 |
रायपुर-भोपाल | 4581 |
भोपाल-रायपुर | 4801 |
अहमदाबाद-भोपाल | 3262 |
भोपाल-अहमदाबाद | 3462 |
भोपाल-बेंगलुरु | 5465 |