BJP से मतभेद की खबरों पर क्या बोले RSS नेता? होसबाले के बयान के क्या मायने
RSS BJP Relation: RSS और बीजेपी के बीच मतभेद की खबरें पिछले काफी दिनों से नागपुर से लेकर दिल्ली तक सुर्खियों का विषय रही है। अब इसे लेकर संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बड़ा बयान दिया है। मथुरा में अखिल भारतीय बैठक के समापन पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए होसबाले ने कहा कि परिवार में तो खटपट होती रहती है, इसको अन्य तरीके से नहीं सोचना चाहिए।
दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि संघ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के इरादों से वाकिफ है। हम उनकी टिप्पणियों के पीछे की भावना समझते हैं। यह स्वतंत्रता को बढ़ावा देने से जुड़ी है। न कि संबंध विच्छेद करने की बात है। होसबाले ने कहा मैं स्वयं जेपी नड्डा के यहां भोजन के लिए गया था। उन्होंने कहा कि परिवार में मतभेद होते हैं, लेकिन इन्हें निजी तौर पर हल किए जाते हैं। संघ सार्वजनिक विवादों में शामिल नहीं होता है।
ये भी पढ़ेंः गमलियाल हेम्ब्रोम कौन? जिनको BJP ने Hemant Soren के खिलाफ उतारा, दूसरी लिस्ट में कितने नाम?
जेपी नड्डा का बयान ताकत का प्रतिबिंब
होसबाले ने आगे कहा कि जेपी नड्डा का संदेश भाजपा को अपने पैरों पर खड़े होने से जुड़ा था, जोकि ताकत को दिखाता है नकि विभाजन। बता दें सरकार्यवाह का यह बयान लोकसभा चुनाव के दौरान जेपी नड्डा के बयान से जुड़ा है। जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव में चार चरणों के मतदान के बाद कहा कि भाजपा अब आत्मनिर्भर हो गई है। उसे संघ के समर्थन की आवश्यकता नहीं है। वहीं चुनाव परिणाम के बाद कुछ विश्लेषकों ने यह बताने की कोशिश की थी कि आरएसएस के कार्यकर्ताओं के चुनाव में नहीं उतरने से पार्टी की सीटें कम हुई है।
झारखंड-महाराष्ट्र चुनाव में अहम भूमिका
झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर संघ अपनी तैयारी पूरी कर चुका है। जानकारी के अनुसार संघ टोलियां बनाकर हरियाणा चुनाव की तरह ही बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतरेगा।
ये भी पढ़ेंः शिवपाल यादव ने CM योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर क्या कहा? UP में By Election से पहले बयानबाजी