'देश तभी आगे बढ़ेगा जब हम भारतीयता को महसूस करेंगे', इंद्रेश कुमार ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार ने शनिवार को कहा कि देश की प्रगति तभी संभव है जब हर कोई खुद को भारतीय महसूस करे, क्योंकि इससे सांप्रदायिक दंगे और धर्म पर आधारित राजनीति खत्म हो जाएगी। इंद्रेश कुमार ने कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि 'अगर हम सभी को यह एहसास हो कि हम भारतीय हैं, हम भारतीय थे और हम आगे भी रहेंगे तो इससे सांप्रदायिक दंगे और धर्म के आधार पर राजनीति खत्म हो जाएगी और तभी देश आगे बढ़ेगा। किसी को भी इस देश को बांटने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।'
विपक्षी दलों पर लगाए ये आरोप
आरएसएस नेता ने परोक्ष रूप से विपक्षी दलों पर 'वोट की राजनीति' करने का आरोप लगाया और कहा कि कई दल धर्म और जाति के आधार पर विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। कुमार ने कहा, 'वोट की राजनीति के कारण कई पार्टियां इस तथ्य के खिलाफ हैं कि हम सभी भारतीय हैं। इसलिए वे धर्म और जाति के आधार पर विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।'
कर्नाटक सरकार द्वारा टेंडर में आरक्षण पर दी प्रतिक्रिया
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उनकी प्रतिक्रिया राज्य मंत्रिमंडल द्वारा कर्नाटक सार्वजनिक खरीद पारदर्शिता (केटीपीपी) अधिनियम में संशोधन को मंजूरी देने के बाद आई है। केटीपीपी अधिनियम में संशोधन का उद्देश्य मुस्लिम ठेकेदारों को टेंडर में 4 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करना है। बता दें कि शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा के कैबिनेट हॉल में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केटीपीपी अधिनियम को चालू विधानसभा सत्र में पेश किए जाने के बाद संशोधन किया जाएगा।
पाकिस्तान को लेकर इंद्रेश कुमार ने कही ये बात
वहीं, इंद्रेश कुमार ने एक इफ्तार पार्टी में कहा कि पाकिस्तान ने भारत के विरोध और तनाव को अपनी नीति बनाया, जिसका परिणाम हमें हालिया घटनाओं में देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान की क्रूरता और आतंरिक अस्थिरता के कारण उसकी पहचान की राजनीति ही खतरे में पड़ गई है। उन्होंने कहा कि शांति और विकास के मार्ग पर चलकर भारत महाशक्ति बन गया, जबकि पाकिस्तान ने विभाजन और आतंकवाद को अपनाया। आज वह अलगाववाद और आंतरिक विद्रोह का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान का मुसलमान भी अपने देश में खुद को सुरक्षित नहीं मानता। आम पाकिस्तानियों को लगता है कि चीन उन पर कब्जा करेगा, यह डर उन्हें परेशान कर रहा है।
शहजाद पूनावाला ने भी साधा निशाना
इससे पहले आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने टेंडरों में मुस्लिम ठेकेदारों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने के कर्नाटक कैबिनेट के फैसले पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तुष्टीकरण की सभी हदें पार कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान की चर्चा करने वाले लोग डॉ. बीआर आंबेडकर का विरोध करके धर्म के आधार पर आरक्षण दे रहे हैं। पूनावाला ने आगे कहा कि पहले माना जाता था कि सक्षम ठेकेदार पुल बनाएंगे, लेकिन अब लोगों को उस व्यक्ति को देखना होगा जिसने धर्म के आधार पर पुल बनवाए हैं।
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कही ये बात
वहीं, एएनआई से बात करते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को स्पष्ट किया कि सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में 4 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का राज्य सरकार का निर्णय केवल मुसलमानों के लिए नहीं है बल्कि सभी अल्पसंख्यक समुदायों और पिछड़े वर्गों के लिए है। उन्होंने कहा कि 4 प्रतिशत आरक्षण केवल मुसलमानों के लिए नहीं है बल्कि सभी अल्पसंख्यक समुदायों और पिछड़े वर्गों के लिए है।