संदेशखाली में फिर CBI की रेड, विदेशी हथियार और गोला-बारूद किया बरामद
West Bengal Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में एक बार फिर सीबीआई की टीम ने दबिश दी है। छापामारी में सीबीआई के हाथ चौंकाने वाले सबूत लगे हैं। विदेशी हथियार और गोला-बारूद भी टीम की ओर से बरामद किया गया है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक अधिकारी की ओर से छापेमारी की जानकारी दी गई है। अधिकारी ने बताया कि ये छापामारी ईडी के अधिकारियों पर किए गए हमले के बाद हुई है। तलाशी के दौरान यहां से विदेशी पिस्तौल, हथियार और गोला बारूद मिला है। सीबीआई की ओर से 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जिनके खिलाफ यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप है। ये लोग प्रभावशाली रहे हैं। जिनके खिलाफ पीड़ित परिवार की महिलाओं ने आरोप लगाए थे।
शाहजहां के उकसाने पर भीड़ ने किया हमला
आरोपों के मुताबिक ईडी के अधिकारियों पर टीएमसी नेता शाहजहां शेख की उकसाई भीड़ ने हमला किया था। मामला 5 जनवरी का है। ईडी की टीम राशन घोटाले के मामले में शेख के परिसर पर सुंदरबन की सीमा से लगे नदी डेल्टा इलाके में जांच के लिए गई थी। वहीं, सीबीआई को संदेशखाली में बड़ी संख्या में हथियारों की मौजूदगी का इनपुट मिला था। शुक्रवार सुबह ही टीम द्वारा जांच शुरू की गई। जिसके बाद टीम को यहां से हथियार मिले।
यह भी पढ़ें: 14 सेकेंड में काम तमाम कर गया हत्यारा, नेहा हिरेमथ की हत्या का लाइव वीडियो आया सामने
हमले के मामले में 3 एफआईआर दर्ज किए जाने के निर्देश कोलकाता हाई कोर्ट की ओर से दिए गए थे। नजात पुलिस स्टेशन में कार्रवाई के बाद 29 लोगों को भी अरेस्ट किया गया था। बताया जाता है कि हमले में एक हजार लोग शामिल थे। जिसमें 3 ईडी अधिकारी घायल हो गए थे। मामले में एजेंसी ने बशीरहाट के एसपी को शिकायत की थी। ममता सरकार को भी मामले में खूब घेरा गया था।