पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, जिंदा जले 6 लोग; तमिलनाडु के विरुधनगर में हादसा
Fireworks Factory Blast: तमिलनाडु की एक पटाखा फैक्ट्री में आज भीषण विस्फोट हुआ, जिससे भड़की आग में जिंदा जलकर 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में हुआ। फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे के वक्त फैक्ट्री में कई लोग काम कर रहे थे, जो आग की चपेट में आए। अभी तक 6 शव बरामद किए जा चुके हैं।
बाकी लोगों की तलाश जारी है, क्योंकि धमाका होने से पूरी फैक्ट्री भरभराकर गिर गई। हादसे की पुष्टि फायर ब्रिगेड अधिकारी ने दी। शक है कि धमाका विस्फोटक केमिकल को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान हुआ। फैक्ट्री के जिस कमरे में धमाका हुआ, वह पूरी तरह जलकर राख हो गया। धमाके की आवाजा सुनते ही गांवभर के लोग मौके पर जुट गए।
यह भी पढ़ें:व्हाट्सऐप पर डील, मुजरा-डांस, शराब-गांजा…उदयपुर में रेव पार्टी मामले में चौंकाने वाले खुलासे
अब से पहले इलाके में हो चुके 2 हादसे
बता दें कि तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में ही अब से पहले 2 पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट होने से हादसे हो चुके हैं। दोनों हादसों में 12 महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसे रंगापलयम इलाके की पटाखों के नमूनों की जांच के दौरान हुए थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों के लिए 3 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए एक लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया था।
रंगापलयम की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद मलब से 7 शव मिले थे, जिनकी आज तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि विरुधुनगर में बिना लाइसेंस के पटाखा फैक्ट्रियां चल रही हैं। इनमें हादसे होने के बावजूद लोगों ने सबक नहीं लिया है और पुलिस-सरकार भी इन अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती। इसलिए आए दिन इन फैक्ट्रियों में धमाके होने से हादसे हो रही हैं।
यह भी पढ़ें:मां-4 बहनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट डराने वाली, जानिए दरिंदे बाप-बेटे ने मिलकर कैसे पांचों को मारा?