whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Telangana: सड़क चलते दो ऑटो ड्राइवरों में चाकूबाजी, तमाशा देखते रहे लोग; एक ने तड़प-तड़प पर तोड़ा दम

Man Chased, Stabbed To Death On Busy Telangana Road: पुलिस ने मरने वाले की पहचान राजकुमार के रूप में की है। वहीं, उसे मारने वाले का नाम वेंकटेश बताया जा रहा है। पुलिस हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
06:35 PM Jan 22, 2025 IST | Amit Kasana
telangana  सड़क चलते दो ऑटो ड्राइवरों में चाकूबाजी  तमाशा देखते रहे लोग  एक ने तड़प तड़प पर तोड़ा दम

Man Chased, Stabbed To Death On Busy Telangana Road: हैदराबाद के हनमकोंडा जिले में बुधवार को हैरान कर देना वाली वारदात सामने आई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सड़क पर दो ऑटो ड्राइवरों का झगड़ा हो जाता है। वायरल वीडियो में सड़क किनारे कई ऑटो खड़े दिख रहे हैं, जिनमें से एक पलटा हुआ है।

Advertisement

सड़क पर पलटा हुआ था एक ऑटो

वहीं, उनके पास गुलाबी और सफेद रंग की कमीज पहनें दो ऑटो चालक आपस में झगड़ा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच एक रूट पर सवारी ले जाने को लेकर झगड़ा हुआ था। आगे वीडियो में दिखता है कि लात-घुसों के बाद सफेद कमीज पहनें युवक जेब से चाकू निकालता है और गुलाबी शर्ट पहनें युवक के पेट में कई वार करता है।

बदहवास होकर एक युवक सड़क पर गिर पड़ा

इस हमले में गुलाबी शर्ट पहनें युवक बुरी तरह घायल हो जाता है और बदहवास होकर सड़क पर गिर पड़ता है। इस पूरी वारदात के दौरान सड़क पर काफी संख्या में लोग दिखते हैं, लेकिन कोई भी सरेआम चाकू चला रहे शख्स को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। जब गुलाबी शर्ट पहनें युवक बेसुध होकर सड़क किनारे गिर जाता है तो कुछ लोग उसे उठाने के लिए आगे बढ़ते हैं।

Advertisement

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दर्ज की FIR

जानकारी के अनुसार किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मरने वाले की पहचान राजकुमार के रूप में की है। वहीं, उसे मारने वाले का नाम वेंकटेश बताया जा रहा है। पुलिस हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार राजकुमार की मौके पर मौत हो गई थी। उसके परिजनों के बयान लिए गए हैं। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: क्या मणिपुर में BJP से नीतीश कुमार ने वापस लिया समर्थन? जदयू प्रवक्ता ने बताई सच्चाई…

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो