स्कूल में पढ़ा रही टीचर की हत्या, शादी का प्रस्ताव ठुकराने से खफा था आरोपी
Chennai Crime News: तमिलनाडु में एक शख्स ने स्कूल में घुसकर महिला टीचर की हत्या कर दी। आरोपी ने महिला की गर्दन पर वार किया और मौके से फरार हो गया। 26 वर्षीय शिक्षिका रमानी को स्कूल में मौजूद स्टाफ के लोग अस्पताल लेकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हत्या के पीछे चौंकाने वाली वजह सामने आई है। आरोपी ने शिक्षिका के सामने कुछ दिन पहले शादी का प्रस्ताव रखा था। लेकिन महिला टीचर ने प्रस्ताव खारिज कर दिया था। आरोपी इसी बात से खफा था। आरोपी 30 वर्षीय माधन ने बुधवार को मौका देख टीचर पर हमला किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले बड़ी खबर, पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जानलेवा हमला
पुलिस के अनुसार रमानी और माधन के परिवार भी आपस में मिले थे। दोनों परिवारों में रमानी और माधन की शादी को लेकर बात हुई थी। लेकिन रमानी शादी के लिए तैयार नहीं थी। माधन इसी बात से खफा था। माधन इस बात से खफा था। वह धारदार हथियार लेकर स्कूल में गया और पढ़ा रही टीचर की गर्दन पर वार किया। हमले के बाद क्लास में शोर मचने पर स्टाफ के दूसरे लोग पहुंचे। तब तक आरोपी फरार हो चुका था। तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामिझी ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वे तंजावुर जा रहे हैं। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी सामने आ चुका मामला
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि टीचर्स के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। हम शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। 2016 में भी ऐसा मामला सामने आया था। 1 सितंबर को एक सिरफिरे ने 24 साल की टीचर फ्रेंसिना का गला रेत दिया था। वारदात तमिलनाडु के थूथुकड़ी में हुई थी। महिला अंग्रेजी पढ़ाती थी। आरोपी ने महिला को शानमुगापुरम की चर्च में मौत के घाट उतारा था। बाद में आरोपी ने खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी थी।
ये भी पढ़ेंः पैसों से थी वोट खरीदने की तैयारी! विधानसभा चुनावों में झारखंड और महाराष्ट्र से 1000 करोड़ जब्त