होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

तिरुपति के इस्कॉन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, पुलिस-मंदिर प्रशासन में मचा हड़कंप

Bomb Threat to Iskcon Temple: होटलों के बाद इस्कॉन टेंपल में बम विस्फोट किए जाने की धमकी मिली है। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में बने मंदिर के प्रशासन को धमकी भरा संदेश मिला है, जिसके बारे में जानते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने चारों तरफ से मंदिर को घेर लिया है।
09:48 AM Oct 28, 2024 IST | Khushbu Goyal
Tirupati Iskcon Temple
Advertisement

Tirupati Isckon Temple Bomb Threat: देश आजकल बम विस्फोट की धमकियों से जूझ रहा है। दिल्ली के स्कूलों और फ्लाइटों के बाद आंध्र प्रदेश में तिरुपति के होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और अब 3 दिन बाद तिरुपति के इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही पुलिस और मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में फायर ब्रिगेड, पुलिस टीमें, बम और डॉग स्क्वाड के साथ मंदिर का कोना-कोना खंगाला गया, लेकिन मंदिर परिसर में कोई विस्फोटक नहीं मिला। वहीं अब मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर आने जाने वाले की कड़ी चेकिंग की जा रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:गुड न्यूज! मंगल पर जीवन के संकेत फिर मिले; जानें NASA के पर्सिवियरेंस रोवर ने लाल ग्रह पर क्या देखा?

होटलों को भी मिल चुकी बम की धमकी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्कॉन मंदिर के कर्मचारियों को 27 अक्टूबर को एक ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान के ISI से जुड़े आतंकवादी मंदिर को उड़ा देंगे। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते (BDS) और डॉग स्क्वाड की टीमें मौके पर पहुंचीं। मंदिर में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन मंदिर परिसर से कोई विस्फोटक या कोई अन्य आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने धमकी को फर्जी करार दिया। अब उस ईमेल आईडी को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है, जिससे धमकी भरा ईमेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें:33000KM स्पीड, 500 फीट साइज…आज धरती की ओर बढ़ रहा विशालकाय Asteroid, पढ़ें NASA का अपडेट

Advertisement

बता दें कि इससे पहले 26 अक्टूबर को तिरुपति के 2 बड़े होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। बम निरोधक दस्ते (BDS) और डॉग स्क्वाड के साथ दोनों होटलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन तलाशी में कुछ नहीं मिलने के बाद पुलिस ने धमकी को फर्जी बताया। धमकी में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफर सादिक का जिक्र था, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु में गिरफ्तार किया था। इससे पहले तिरुपति के 3 अन्य होटलों को भी बम की धमकी मिली थी, जिसे सुरक्षा बलों ने गहन तलाशी के बाद फर्जी धमकी घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़ें:दिल्ली के वो 10 इलाके, जहां AQI 300 के पार; ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू करने की तैयारी, जानें कैसे करें बचाव?

Open in App
Advertisement
Tags :
Bomb ThreatIskcon Templetirupati news
Advertisement
Advertisement