तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलाया गया था बीफ और मछली का तेल! TDP के दावों के पीछे सच्चाई क्या?
Tirupati Temple Prasad Mixing: विश्व स्तरीय पहचान रखने वाले तिरुपति वेंकेटेश्वर मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने की पुष्टि हो गई है। एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसको लेकर आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी तेलुगु देशम (TDP) ने दावा किया है। गुरुवार को टीडीपी ने कहा कि लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और जानवरों की चर्बी का उपयोग किया गया था। टीडीपी ने कहा कि गुजरात स्थित पशुधन प्रयोगशाला ने मिलावट की पुष्टि कर दी है। तिरुपति के वेंकेटेश्वर मंदिर में प्रसाद के तौर पर जो लड्डू वितरित किया जाता है, उसको बनाने में गोमांस की चर्बी, ताड़ और मछली के तेल का इस्तेमाल किया गया है।
16 जुलाई की बताई जा रही रिपोर्ट
टीडीपी प्रवक्ता अनम वेंकट रमण रेड्डी ने मीडियो को ये रिपोर्ट दिखाई है। जिसमें घी के नमूनों को लेकर चौंकाने वाले दावे किए गए हैं। कथित प्रयोगशाला की रिपोर्ट में 'लार्ड' (सूअर की चर्बी) का जिक्र भी किया गया है। इसका इस्तेमाल लड्डू को बनाने में किया गया है। जो सैंपल कलेक्ट किए गए थे, उसमें 9 जुलाई 2024 का हवाला दिया गया है। वहीं, रिपोर्ट 16 जुलाई की बताई जा रही है।
इसके बाद इसे जांच के लिए गुजरात के राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड में पशुधन, खाद्य विश्लेषण स्टडी सेंटर (CALF) की लैब में भेजा गया था। जिससे पता लगता है कि YSRCP सरकार के दौरान तिरुपति मंदिर में लड्डू बनाने के लिए जिस सामग्री का इस्तेमाल होता था, उसमें पशु वसा की मौजूदगी का पता लगा है। बता दें कि विश्व प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन आंध्र प्रदेश सरकार और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के हाथ में है। हालांकि इस लैब की रिपोर्ट की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
BJP-TDP ने पूर्व सीएम के खिलाफ खोला मोर्चा
बुधवार को आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार ने तिरुपति मंदिर में लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी का यूज किया था। जिसके बाद वाईएसआर कांग्रेस ने भी नायडू के आरोपों का जोरदार खंडन किया था। अब लैब की रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी और टीडीपी वाईएसआर कांग्रेस पर हमलावर हो गई हैं। जिन्होंने पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी नेता बंदी संजय कुमार ने कहा कि हिंदुओं के साथ बड़ा विश्वासघात किया गया है। जिसके लिए भगवान माफ नहीं करेंगे। राजा सिंह ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह हस्तक्षेप किए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:यहां पंचायत में लगती है महिलाओं की ‘बोली’; मां-बाप और पति की मौजूदगी में होती है ‘नीलामी’