भीषण ट्रेन हादसे में 3 की मौत 20 घायल, पटरी से उतरीं 15 से ज्यादा बोगियां; झारखंड में मालगाड़ी से भिड़ी एक्सप्रेस
Howara Mumbai Express Derailed: देश में एक और भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। झारखंड में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और डिब्बे मालगाड़ी से भिड़ गए। करीब 15 बाेगियां पटरी से उतरी हैं। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा झारखंड के चक्रधरपुर में राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच सुबह के करीब पौने 4 बजे हुआ।
ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस अपने सफर पर थी कि चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बड़ाबांबू के बीच चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर गई। डिरेल होने के बाद बोगियां साथ वाली पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही GRP और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे की मेडिकल टीम ने भी मौके पर आकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया।
घायलों को चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की पुष्टि चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर DCM आदित्य कुमार चौधरी ने की। चक्रधरपुर रेल मंडल से रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच गई है। एंबुलेंस और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हादसे की सूचना मिलते ही सरायकेला उपायुक्त भी घटनास्थल पर पहुंचे। पैसेंजरों ने बताया कि टाटानगर से जैसे ही ट्रेन बड़ाबाम्बो से आगे निकली, अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन बेपटरी हो गई।