होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

पटरी से उतरी ट्रेन, यात्रियों में हड़कंप मचा; बेंगलुरु असम कामाख्या एक्सप्रेस हादसे का शिकार

एक ट्रेन हादसे का शिकार हुई है। बेंगलुरु असम कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई है। ट्रेन के कई AC कोच पटरी से उतरकर पलट गए। हादसे से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरातफरी मची है। आइए जानते हैं कि पूर मामला क्या है?
01:42 PM Mar 30, 2025 IST | Khushbu Goyal
featuredImage featuredImage
Train Accident
Advertisement

(मनोज पांडेय, कोलकाता)

Advertisement

देश में आज एक ट्रेन पटरी से उतरकर पलट गई है। हादसा ओडिशा के केद्रपाड़ा में हुआ, जहां बेंगलुरु असम कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई है। ट्रेन के 11 AC कोच पटरी से उतरकर पलट गए हैं। ट्रेन चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास पटरी से उतरी है।हादसे से यात्रियों में हड़कंप और चीख पुकार मच गई। वे ट्रेन रुकते ही ट्रेन से उतरकर पटरी पर बैठ गए। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF, पुलिस और मेडिकल स्टाफ मौके पर पहुंच गया है। हादसे में अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है।

गुवाहाटी जा रही थी ट्रेन

ईस्ट कोस्ट रेलवे के CPRO अशोक कुमार मिश्रा ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि हादसा ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के तहत आने वाले कटक-नरगुंडी रेलवे सेक्शन में हुआ। रविवार सुबह करीब 11 बजकर 54 मिनट का हादसा हुआ। SMVT बेंगलुरु-कमाख्या AC सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) बेंगलुरु से गुवाहाटी जा रही थी कि अचानक पटरी से उतर गई। कोई घायल नहीं हुआ है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। DRM खुर्दा रोड, GM/ECOR और अन्य अधिकारी हादसास्थल पर पहुंच गए हैं। जांच के बाद ही पटरी से ट्रेन के उतरने का कारण पता चलेगा।

कामाख्या एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण ट्रेन नबर 12822 (BRAG), 12875 (BBS), 22606 (RTN) को डायवर्ट कर दिया गया है। साथ ही रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर 8455885999, 7205149591, 9437443469 जारी किए गए हैं।

Advertisement

खबर अपडेट हो रही है...

Open in App
Advertisement
Tags :
Indian RailwaysTrain AccidentTrain DerailTrain News
Advertisement
Advertisement