एक और ट्रेन हादसा, यात्रियों में मची चीख पुकार; मध्य प्रदेश में पटरी से उतरे सोमनाथ एक्सप्रेस के डिब्बे

Train Derailed in Madhya Pradesh: देश में एक और ट्रेन हादसा हुआ है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमनाथ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हादसा सुबह के करीब 6 बजे हुआ, जब ट्रेन इंदौर से जबलपुर स्टेशन की ओर आ रही थी।

featuredImage
Somnath Express Derailed

Advertisement

Advertisement

Train Accident in Jabalpur Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज सुबह एक ट्रेन हादसा हुआ। सोमनाथ एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि पैसेंजर्स सुरक्षित हैं, लेकिन उनमें दहशत का माहौल बना हुआ है। पैसेंजर्स अचानक ट्रेन डिरेल होने से आक्रोशित भी हैं, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं।

बता दें कि आज सुबह हुआ ट्रेन हादसा सुबह के करीब पौने 6 बजे की घटना है। जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर की दूरी पर डिब्बे पटरी से उतर गए। पश्चिम मध्य रेलवे के CRPO हर्षित श्रीवास्तव ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि ट्रेन इंदौर से आ रही थी, लेकिन जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर बढ़ते समय इसकी स्पीड स्लो हुई और यह डिरेल हो गई। डिरेल होने के कारण अभी पता नहीं चले हैं।

 

 

खबर अपडेट होगी...

Open in App
Tags :