होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Train Cancelled List: दीपावली-छठ से पहले रेलवे ने यात्रियों को दी बुरी खबर, कैंसिल की ये ट्रेनें

Train Cancelled List : अगर आपने दीपावली पर घर जाने के लिए ट्रेन टिकट बुक कर लिया है तो एक बार जरूर चेक कर लें। कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं हो गई है। भारतीय रेलवे ने दीपवाली से पहले कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं।
06:32 PM Oct 12, 2024 IST | Deepak Pandey
Train Cancelled List (File Photo)
Advertisement

Train Cancelled List : शहर में रहने वाले लोग अक्सर अपने गांवों या घरों में त्योहार मनाते हैं। इसके लिए लोग पहले से ही ट्रेनों में टिकट बुक कर लेते हैं। इसी क्रम में दीपावली के मौके पर भी लोग अपने घर जाने का प्लान बना रहे होंगे या बना लिए होंगे। इस बीच यात्रियों के लिए बुरी खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे ने दीपावली से पहले कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं।

Advertisement

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के लखनऊ मंडल के अंतर्गत गोरखपुर और गोंडा रेल डिवीजन आते हैं, जहां ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर तीसरी लाइन पर प्री नॉन इंटरलॉगिंग का कार्य चल रहा है। इसके चलते रेलवे ने इस रूट्स पर चलने वाली 36 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट।

यह भी पढ़ें : North India Rain: खराब मौसम, भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द; पूरी लिस्ट यहां देखें

देखें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Advertisement

1. गोरखपुर से 15 से 23 अक्टूबर तक और 25 से 27 अक्टूबर तक गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस 12531/12532

2. लखनऊ जं. से 15 से 26 अक्टूबर तक लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 12530/12529

3. छपरा से 16 से 25 अक्टूबर तक छपरा-मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस 22531/22532

4. ग्वालियर से 16 से 26 अक्टूबर तक ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 11123

5. बरौनी से 17 से 27 अक्टूबर तक बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 11124

6. ग्वालियर से 16, 20, 23, 27 अक्टूबर को ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन 04137

7. बरौनी से 17, 21, 24, 28 अक्टूबर को बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन 04138

8. आनंद विहार टर्मिनस से 14 से 27 अक्टूबर तक आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा स्पेशल ट्रेन 04032

9. सहरसा से 15 से 28 अक्टूबर तक सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 04031

10. आनंद विहार टर्मिनस से 16, 19, 21, 23, 26 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 14010

11. बापूधाम मोतिहारी से 18, 20, 22, 25, 27 अक्टूबर को बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 14009

12. गोरखपुर से 17, 20, 22, 24, 27 अक्टूबर को गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 04493

13. दिल्ली से 16, 19, 21, 23, 26 अक्टूबर को दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 04494

14. छपरा कचहरी से 13 से 26 अक्टूबर तक छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस 15114

15. गोमती नगर से 14 से 27 अक्टूबर तक गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस 15113

16. गोरखपुर और बहराइच से 14 से 27 अक्टूबर तक गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 05131/05132

17. भटनी और अयोध्या धाम से 14 से 27 अक्टूबर तक भटनी-अयोध्या धाम-भटनी स्पेशल ट्रेन 05425/05426

18. सीतापुर और शाहजहांपुर से 14 से 27 अक्टूबर तक सीतापुर-शाहजहांपुर-सीतापुर स्पेशल ट्रेन 05459/05460

19. गोरखपुर और गोंडा से 14 से 27 अक्टूबर तक गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 05093/05094

20. गोंडा और सीतापुर से 14 से 27 अक्टूबर तक गोंडा-सीतापुर-गोंडा स्पेशल ट्रेन 05091/05092

21. गोरखपुर और गोंडा से 14 से 27 अक्टूबर तक गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 05031/05032

22. नकहा जंगल और नौतनवा से 14 से 27 अक्टूबर तक नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल स्पेशल ट्रेन 05471/05472

23. नकहा जंगल और नौतनवा से 14 से 27 अक्टूबर तक नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल स्पेशल ट्रेन 05469/05470

24. गोरखपुर एवं बढ़नी से 14 से 27 अक्टूबर तक गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 05033/05034

25. गोंडा एवं सीतापुर से 14 से 27 अक्टूबर तक गोंडा-सीतापुर-गोंडा स्पेशल ट्रेन 05453/05454

26. मुजफ्फरपुर से 19 और 26 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन 04313

27. हरिद्वार से 18 और 25 अक्टूबर को हरिद्वार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 04314

28. आगरा कैंट से 18 और 25 अक्टूबर को आगरा कैंट-फारबिसगंज स्पेशल ट्रेन 04195

29. फारबिसगंज से 19 और 26 अक्टूबर को फारबिसगंज-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन 04196

यह भी पढ़ें : IRCTC Update: भारतीय रेलवे ने आज 169 ट्रेनें रद्द कीं, बुकिंग के पैसे कैसे मिलेंगे वापस? पढ़ें- सभी डिटेल

30. लालकुआं से 14 और 21 अक्टूबर को लालकुआं-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन 05055

31. वाराणसी सिटी से 15 और 22 अक्टूबर को वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल ट्रेन 05056

32. मऊ से 17 और 24 अक्टूबर को मऊ-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 05301

33. आनंद विहार टर्मिनस से 18 और 25 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस-मऊ स्पेशल ट्रेन 05302

34. गोरखपुर एवं गोमती नगर से 14 से 27 अक्टूबर तक गोरखपुर-गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 15081/05082

35. ऐशबाग से 14 से 27 अक्टूबर तक ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 15070

36. गोरखपुर से 15 से 28 अक्टूबर तक गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस 15069

Open in App
Advertisement
Tags :
Train CancelledTrain Cancelled List
Advertisement
Advertisement