तमिल सिनेमा में एकछत्र राज, सनातन पर बयान से मचा था बवाल, उदयनिधि के डिप्टी CM बनने के मायने क्या?
Udhayanidhi Stalin News: तमिलनाडु में एमके स्टालिन जल्द ही अपना कैबिनेट विस्तार कर सकते हैं और इस कैबिनेट विस्तार में उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम की पोस्ट पर प्रमोट किया जा सकता है। तमिलनाडु सरकार में यह बदलाव 22 अगस्त से पहले हो सकता है। उदयनिधि स्टालिन, अभी युवा कल्याण एवं खेल विकास मामलों के मंत्री हैं। चेपक-थिरूवल्लीकेनी विधानसभा से विधायक उदयनिधि का डिप्टी सीएम बनना लगभग तय था, लेकिन इसमें देरी होती गई है।
ये भी पढ़ेंः स्टालिन के पोस्टर में एक गलती से अर्थ का अनर्थ, सोशल मीडिया पर खूब किए जा रहे ट्रोल
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम बनाने का मकसद मुख्यमंत्री स्टालिन के काम-काज के बोझ को कम करना है। उदयनिधि को डिप्टी सीएम बनाने के फैसले पर सियासी गलियारों से आई मिश्रित प्रतिक्रिया पर डीएमके ने कहा है कि उदयनिधि पर ये फैसला थोपा नहीं गया है, बल्कि उदयनिधि ने इसकी मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तमिलनाडु सरकार में कैबिनेट विस्तार मंत्रियों की परफॉर्मेंस के आधार पर होगा। अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है, लेकिन कई मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा होगी। बता दें कि तमिलनाडु में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में डीएमके उदयनिधि को जिम्मेदारी देकर उनकी भूमिका का भी विस्तार करना चाहती है।
उदयनिधि को मां का समर्थन
तमिलनाडु में करुणानिधि की सरकार में एमके स्टालिन को डिप्टी सीएम बनने का मौका बहुत देर से मिला था। ऐसे में उदयनिधि की मां दुर्गा स्टालिन नहीं चाहती थीं कि उनके बेटे के साथ भी ऐसा हो। साथ ही उदयनिधि ने भी खुद राजनीति में उतरने का फैसला लिया था। लिहाजा परिवार में इस बात पर सहमति थी कि वंशवाद और परिवारवाद के आरोपों को बाद में झेलने के बजाय राजनीति की शुरुआत में ही उनका सामना किया जाए। उदयनिधि ने 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले राजनीति में एंट्री की थी। 46 वर्षीय उदयनिधि की शादी किरूथिगा से हुई है, जो फैशन, पब्लिकेशन और फिल्म प्रोडक्शन में दिलचस्पी रखती हैं।
तमिल फिल्म इंडस्ट्री में उदयनिधि का दबदबा
तमिल फिल्म इंडस्ट्री में उदयनिधि का दबदबा है। उदयनिधि बतौर एक्टर खुद भी सक्रिय हैं और रेड जॉयंट्स नाम से फिल्म प्रोडक्शन कंपनी भी चलाते हैं। तमिल सिनेमा के साथ दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में खासा प्रभाव रखते हैं। 2006 में उदयनिधि और उनका परिवार काफी विवादों में फंस गया था। 11 डीएमके विधायकों पर आरोप लगा था कि वे तमिल इंडस्ट्री पर अपना एकछत्र राज चाहते हैं। ताकि प्रोडक्शन, डिस्ट्रिब्यूशन, एग्जीबिशन और फिल्म राइट्स के सेल्स पर उनका कंट्रोल रहें। हालांकि 18 साल बाद भी बहुत कुछ बदला नहीं है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अभी भी उदयनिधि की कंपनी रेड जॉयंट्स की ही चलती है। बतौर एक्टर उदयनिधि की आखिरी फिल्म मामन्न थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था।
सनातन पर दिए बयान पर मचा था हंगामा
उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए बयान पर पिछली सर्दियों में जबरदस्त बवाल मचा था। उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि 'कुछ चीजों का सिर्फ विरोध नहीं होना चाहिए बल्कि उन्हें जड़ से खत्म किया जाना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना वायरस का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे जड़ से खत्म करना होगा। इसी तरह हमें सनातन को खत्म करना है।' भाजपा ने उदयनिधि के बयान की तीखी आलोचना की थी।