whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

UGC NET 2024-25 Postponed: 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित, देखें NTA का नोटिस

UGC NET 2024-25 Postponed: एनटीए के पास परीक्षा स्थगित करने के लिए कई पत्र आए। इन सिफारिशों पत्रों में परीक्षा के आसपास पोंगल और मकर संक्रांति का हवाला दिया गया।
08:53 PM Jan 13, 2025 IST | Amit Kasana
ugc net 2024 25 postponed  15 जनवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित  देखें nta का नोटिस
प्रतिकात्मक फोटो

NTA UGC NET Exam 2024-25 Postponed: 15 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा पोस्टपोन कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस बारे में नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है। सोमवार को यूजीसी नेट ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर इस बारे में नोटिस पोस्ट किया गया है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार इस नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि 15 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया गया है। बता दें अब इस परीक्षा के लिए एनटीए जल्द नई डेट जारी करेगी।

Advertisement

एनटीए के पास परीक्षा स्थगित करने के लिए आई थीं सिफारिशें

बता दें यूजीसी नेट की इन परीक्षाओं के बारे में 2024 में घोषणा की गई थी। 3 जनवरी 2025 से ये परीक्षाएं ली जा रही हैं, जो 16 जनवरी तक चलेंगी। जारी नोटिस के अनुसार एनटीए के पास परीक्षा स्थगित करने के लिए कई पत्र आए। इन सिफारिशों पत्रों में परीक्षा के आसपास पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों का हवाला दिया गया।

Advertisement

16 जनवरी को होने वाली परीक्षा अपने तय समय पर ही होगी

एनटीए के अनुसार छात्रों के हितों का ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। हालांकि 16 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा अपने पहले से तय शेड्यूल के अनुसार ही होगी। छात्र समय से परीक्षा केंद्र पहुंचे, किसी भी कंफ्यूजन की स्थिति में वेबसाइट पर पोस्ट नोटिस से अपडेट ले सकते हैं। बता दें यूजीसी नेट जल्द ही परीक्षा की नई डेट जारी करेगा, जिसकी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Mark Zuckerberg के बयान पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का कड़ा जवाब, कहा- ‘नहीं हारी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो