whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Union Budget 2025: टैक्सपेयर्स को बड़ा तोहफा, अब 2 की बजाए 4 साल में फाइल कर सकेंगे ITR-U

Union Budget 2025: फिलहाल 30 दिसंबर तक रिटर्न फाइल नहीं करने पर 1000 और 30 दिसंबर के बाद रिटर्न फाइल करने वालों पर 5000 तक जुर्माना का प्रावधान है।
04:11 PM Feb 01, 2025 IST | Amit Kasana
union budget 2025  टैक्सपेयर्स को बड़ा तोहफा  अब 2 की बजाए 4 साल में फाइल कर सकेंगे itr u

New deadline to file updated tax returns extended to 4 years: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश का आम बजट पेश कर दिया है। ये मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक आम बजट है। इस बजट में मोदी सरकार ने टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, वित्त मंत्री ने ITR फाइल करने की समयसीमा बढ़ा दी है।

Advertisement

CA मनीष मल्होत्रा ने इस बारे में स्पष्ट करते हुए बताया कि पहले अपडेटेड रिटर्न (ITR- U) फाइल करने की समयसीमा दो साल तक थी। लेकिन अब सरकार ने इस समयअवधि को 4 साल तक कर दिया है। बता दें कि फिलहाल 30 दिसंबर तक रिटर्न फाइल नहीं करने पर 1000 और 30 दिसंबर के बाद रिटर्न फाइल करने वालों पर 5000 तक जुर्माना लगता है।

Advertisement

बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स को मिलेगा फायदा 

CA मनीष मल्होत्रा के अनुसार केंद्र सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा मिलेगा। कई बार लोग किसी कारण से अपनी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाते थे। ऐसा करने वालों पर जुर्माने का भी प्रावधान है, लेकिन अब आईटीआर नियमों में संशोधन के बाद अपडेटेड रिटर्न फाइल करने के लिए 4 साल तक का समय मिलेगा।

Advertisement

रिटर्न फाइल करने के लिए मिलता है 45 दिन का समय

आगे सीए ने बताया कि लोग किसी भी अससमेंट ईयर के लिए अब दो की बजाय 4 साल में ITR- U फाइल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 31 जुलाई तक रिटर्न दाखिल करना होता है। 15 जून तक इसके लिए फॉर्म 16 हासिल किए जाते हैं। रिटर्न दाखिल करने के लिए 45 दिन तक का समय मिल पाता है। अब तक 2 साल तक का अपडेटेड रिटर्न दाखिल कर सकते थे। लेकिन अब इसके लिए 4 साल का समय मिलेगा।

ये भी पढ़ें: ‘भारत की विकास यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव…’, PM मोदी ने बजट पर क्या-क्या कहा?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो