'किसानों के साथ 'खिलवाड़', 'बजट को बताया 'जुमलेबाजी', जानें Budget पर नेताओं के रिएक्शन
Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक आम बजट पेश कर दिया है। जहां बीजेपी इसे देश के लिए प्रगतिशील और आम जनता के लिए 'सौगात' भरा बता रही है वहीं, विपक्षी पार्टियों ने इस पर मोदी सरकार को घेरा है। बजट पेश होने के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट में बिहार में विशेष पैकेज नहीं मिला दिया गया।
उन्होंने कहा कि बिहार के साथ पूरी तरीके से खिलवाड़ और सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उनका दावा था कि इस बजट में भी सरकार ने अपने पिछले बजट की बातों को दोहराया है। यह बजट गांव और ग्रामीण लोगों के साथ खिलवाड़ है, यह बजट मोदी सरकार की जुमलेबाजी भर है।
वैशाली, बिहार: #UnionBudget2025 पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...आज के बजट में कहीं न कहीं बिहार के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पिछले बजट में जो बात आई थी, उसी को दोहराने का काम इन्होंने किया है। भारत सरकार ने गांव, ग्रामीण और गरीब विरोधी बजट पेश किया है..." pic.twitter.com/GzLAuUNf6F
— IANS Hindi (@IANSKhabar) February 1, 2025
बजट में सरकार का हर आंकड़ा झूठा, बोले अखिलेश यादव
बजट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बजट के आंकड़ों से ज्यादा महत्वपूर्ण उन लोगों के आंकड़े हैं जिनकी महाकुंभ में जान चली गई है। उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों और खोए हुए लोगों का आंकड़ा नहीं दे पा रही है, खोया-पाया केंद्र में बड़ी संख्या में लोग भटक रहे हैं। ये सरकार झूठी है, जो सरकार सही से महाकुंभ का आयोजन नहीं कर सकती, ऐसे सरकार का आज के बजट में हर आंकड़ा झूठा है..."
1.देश में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की जबरदस्त मार के साथ ही सड़क, पानी, शिक्षा, सुख-शान्ति आदि की जरूरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लगभग 140 करोड़ की भारी जनसंख्या वाले भारत में लोगों का जीवन काफी त्रस्त है, जिसका केन्द्रीय बजट के माध्यम से भी निवारण होना जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) February 1, 2025
मायावती ने कहा- भाजपा सरकार का बजट राजनीतिक स्वार्थ से भरा
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बजट पर कहा कि ये राजनीतिक स्वार्थ पूरा करने वाला बजट है। देश में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की जबरदस्त मार के साथ ही सड़क, पानी, शिक्षा, सुख-शान्ति आदि की जरूरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लगभग 140 करोड़ की भारी जनसंख्या वाले भारत में लोगों का जीवन काफी त्रस्त है, जिसका केन्द्रीय बजट के माध्यम से भी निवारण होना जरूरी है। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार का बजट राजनीतिक स्वार्थ का अधिक व जन एवं देशहित का कम लगता है।
देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के क़र्ज़े माफ़ करने में चला जाता है। मैंने माँग की थी कि बजट में ये ऐलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के क़र्ज़ माफ़ नहीं किए जाएँगे। इस से बचने वाले पैसे से
1. मिडल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए; किसानों के…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2025
इनकम टैक्स और GST की टैक्स दरें कम नहीं की गईं
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के क़र्ज़े माफ़ करने में चला जाता है। मैंने मांग की थी कि बजट में ये ऐलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के क़र्ज़ माफ़ नहीं किए जाएंगे। इस से बचने वाले पैसे से मिडल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए; किसानों के कर्ज़े माफ़ किए जायें। इसके अलावा इनकम टैक्स और GST की टैक्स दरें आधी की जायें। लेकिन मुझे दुख है बजट 2025 में ये नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें: Union Budget 2025: होली से पहले होमबायर्स की लाइफ में भरेंगे ‘रंग’, रियल एस्टेट के लिए SWAMIH फंड का ऐलान