Union Budget 2025: आखिर कहां से आया ये 'Budget' शब्द? जानिए इसकी दिलचस्प कहानी
Budget Origin: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार, 1 फरवरी यानी आज वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करने जा रही हैं। खास बात यह है कि इस दिन शेयर मार्केट भी आम दिनों की तरह ओपन रहेगा, ताकि बजट घोषणाओं पर प्रतिक्रिया देने और कारोबार को सुविधाजनक बनाने का मौका मिल सके।
वहीं, सीतारमण ने हाल ही में इंडस्ट्री वर्ल्ड के स्टेक होल्डर्स के साथ बजट-पूर्व बैठकें पूरी की, जिसमें उनके फीडबैक, कंसर्नस और सजेसन लिए गए लेकिन क्या आप जानते है आखिर ये 'Budget' शब्द कहां से आया है? चलिए इसकी दिलचस्प कहानी जानते हैं...
आखिर कहां से आया ये 'Budget' शब्द?
जानकारी के मुताबिक, 'बजट' शब्द की उत्पत्ति फ्रेंच शब्द 'Bougette' से हुई है, जिसका मतलब है कि “छोटा थैला”। यह शब्द 15वीं शताब्दी में अंग्रेजी भाषा में आया था।हालांकि “बजट” शब्द का इस्तेमाल तब शुरू हुआ जब इंग्लैंड के पूर्व वित्त मंत्री सर रॉबर्ट वालपोल ने 1733 में संसद में अपने बजट प्रस्ताव पेश किया।
वह अपने फाइनेंशियल डाक्यूमेंट्स को एक छोटे थैले में लेकर आए थे। जब उनसे बजट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि 'इसमें आपकी जरूरतों के लिए बजट है।' इसके बाद से यह शब्द इतिहास में काफी पॉपुलर हो गया।
संविधान में नहीं है 'बजट' शब्द
हालांकि भारतीय संविधान में 'बजट' शब्द का स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं है। इसके जगह अनुच्छेद 112 में सरकार द्वारा एस्टिमेटेड एक्सपेंडिचर और एस्टिमेटेड रेवेन्यू की एनुअल प्रेजेंटेशन को 'एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट' कहा गया है।