UP-Bihar में बारिश की चेतावनी! इन जगहों पर झमाझम बरसेंगे बादल; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
Uttar Pradesh - Bihar IMD Weather Update: उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तरी भारत में एक बार फिर गर्मी और उमस का कहर बढ़ने लगा है। यूपी-बिहार में उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल है। कई लोग बारिश की बाट जोह रहे हैं। मगर अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। यूपी-बिहार में जल्द ही मौसम करवट ले सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यूपी-बिहार में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 2-3 दिन तक दोनों राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी, जिससे तापमान भी काफी हद तक कम हो जाएगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगेगी।
बिहार में भारी बारिश की चेतावनी
IMD ने बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी पटना समेत कई शहरों में आज सुबह से मौसम बदलने लगा है। आज यानी 26 सितंबर से लेकर 28 सितंबर पर बिहार में जोरदार बारिश का अनुमान है। IMD ने 26 सितंबर को सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया, पूर्वी चंपारण. किशनगंज और सुपौल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पटना के अलावा गोपालगंज, दरभंगा, वैशाली, पूर्णिया, सारण, मुजफ्फरपुर, सिवान, बक्सर और सहरसा में हल्की बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
UP में बुधवार से बदला मौसम
उत्तर प्रदेश में भी मौसम कूल-कूल होने वाला है। पूर्वांचल समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश झमाझम बारिश होने की संभावना है। बुधवार से ही यूपी के मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। राजधानी लखनऊ में दिन भर बादल छाए रहे, तो वहीं प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, अमेठी, कन्नौज, मथुरा, अलीगढ़ और बुलन्दशहर समेत पूर्वी यूपी में हल्की बारिश देखने को मिली है।
UP के 16 जिलों में होगी बारिश
IMD के अनुसार 27 और 28 दिसंबर को पूरे यूपी में जोरदार बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी के जौनपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, महराजगंज, बस्ती, गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़ और प्रयागराज में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं 28 सितंबर को पश्चिमी यूपी में भी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा लखनऊ में बादल छाए रहने के साथ-साथ कई जगहों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- रेलवे का ‘कवच’ कैसे रोकेगा हादसे? 7 पॉइंट्स में समझें; रेल मंत्री ने गिनाई खासियतें