हे राम! 3 साल के मासूम को पिता ने मौत के घाट उतारा, पत्नी से लड़ाई के बाद जानवर बना शख्स
Sitapur Father Killed his 3 Year Old Son: बच्चों के लिए पिता उनका हीरो होता है। उनकी खुशी के लिए पिता हर हद पार कर जाता है। मगर उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पिता का एक अलग ही चेहरा निकल कर सामने आया है। पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपने ही बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद उस बच्चे की मां ने किया है।
तीन साल थी बच्चे की उम्र
यूपी के सीतापुर में हुई इस घटना से सबके रोंगटे खड़े हो गए हैं। सदरपुर थाना क्षेत्र के पूंजीखेड़ा गांव में एक कल्युगी पिता ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। उसने अपने तीन साल के मासूम की गला घोंट कर हत्या कर दी। इसकी वजह पति और पत्नी में हुआ एक मामूली झगड़ा बताया जा रहा है।
क्या थी हत्या की वजह?
सूत्रों के अनुसार पूंजीखेड़ा गांव में रहने वाली दंपत्ति में आए दिन झगड़े होते थे। दोनों पति-पत्नी अक्सर किसी ना किसी बात पर लड़ते रहते थे। बीती रात भी दोनों के बीच लड़ाई हुई, जिसके बाद पिता ने पुत्र की जान ले ली। मृतक बच्चे की मां ने पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। मां का कहना है कि उसके पिता ने ही बच्चे को जान से मारा डाला है।
सीतापुर : कलयुगी पिता ने अपने ही तीन साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी#UPNews pic.twitter.com/6dv1olwAvv
— Sakshi (@sakkshiofficial) August 3, 2024
पिता ने की भागने की कोशिश
बता दें कि बीती रात पिता ने पहले घर पर पत्नी से खूब लड़ाई की। उसके बाद बच्चे को घर से थोड़ी दूरी पर स्थित गन्ने के खेत में ले गया। वहां उसने गला दबाकर बच्चे की हत्या कर दी। बच्चे को मारने के बाद वो उसके शव के पास पूरी रात बैठा रहा। सुबह जब गांव वाले खेत के पास पहुंचे तो मंजर देख हैरान रह गए। गांव वालों को देखकर पिता उठ खड़ा हुआ और वहां से भाग निकला। हालांकि गांव वालों ने दौड़ा कर उसे धर दबोचा। गांव के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो मां ने बताया कि पिता ने ही बेटे की हत्या कर दी। इस हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर पिता को हिरासत में ले लिया है। हालांकि बेटा खोने की वजह से मां का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- Facebook पर प्यार, ‘IAS अफसर’ हुई शादी को तैयार, पटना में ‘लुटेरी’ की ऐसे खुली पोल