देश को जल्द मिलेगी दूसरी वंदे मेट्रो ट्रेन, यूपी के इन शहरों में होगी शुरू; ये होगा रूट
Vande Bharat Metro Train to run between Agra and Lucknow: 16 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से भुज तक चलाई गई है। बाद में इसका नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल (Namo Bharat Rapid Rail) रख दिया गया। वंदे भारत ट्रेन की तरह वंदे मेट्रो को लेकर भी लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में लोग नई वंदे मेट्रो का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मगर यह इंतजार अब पूरा हो चुका है।
नई वंदे मेट्रो का रूट
दूसरी वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात उत्तर प्रदेश को मिलने वाली है। नई वंदे मेट्रो ट्रेन यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर आगरा के बीच चल सकती है। खबरों की मानें तो ट्रेन का रूट निर्धारित हो चुका है। हालांकि भारतीय रेलवे ने अभी तक इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया है। ट्रेन के टिकट से लेकर समय सारिणी जल्द ही सामने आ सकती है।
यह भी पढ़ें- ट्रेन में सफर करने से पहले जान लें रेलवे के ये 4 नियम, वरना पड़ जाएगा भारी
कब शुरू होगी ट्रेन?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय रेलवे दिवाली तक यात्रियों को दूसरी वंदे मेट्रो ट्रेन का तोहफा दे सकता है। वंदे मेट्रो ट्रेन की तारीख अभी सामने नहीं आई है। मगर दिवाली के आसपास इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है।
आगरा-लखनऊ इंटरसिटी की लेगी जगह
लखनऊ से आगरा के बीच चलने वाली नई वंदे मेट्रो ट्रेन आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी को रिप्लेस कर सकती है। खबर है कि रेलवे आगरा फोर्ट से लखनऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को हटाने की तैयारी कर रहा है। इसकी जगह वंदे मेट्रो ट्रेन को दी जाएगी। आगरा-लखनऊ इंटरसिटी टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, फफूंद, पनकी, कानपुर सेंट्रल और उन्नाव समेत 14 स्टेशनों पर रुकती है। वंदे मेट्रो भी इसी रूट से गुजरेगी, लेकिन उसके स्टॉपेज कहां-कहां होंगे? इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है।
आगरा के नाम होगा नया रिकॉर्ड
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू होने के साथ ही आगरा के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। आगरा देश का पहला ऐसा शहर होगा, जहां से 5 वंदे भारत ट्रेन और 1 वंदे मेट्रो ट्रेन गुजरेंगी। वर्तमान में आगरा से 4 वंदे भारत ट्रेनें गुजरती हैं। खबरों की मानें तो साल के अंत तक पांचवी वंदे भारत ट्रेन जोधपुर-आगरा कैंट के बीच चल सकती है।
यह भी पढ़ें- IRCTC ने निकाला एक और धमाकेदार ऑफर! कम खर्चे में घूम आइए श्रीलंका, देने होंगे सिर्फ इतने रुपये