होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Varanasi Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: वाराणसी से PM नरेंद्र मोदी जीते, कांग्रेस के अजय राय को 1,52,513 वोटों से हराया

Varanasi Lok Sabha Election Result 2024 LIVE : उत्तर प्रदेश की हॉट सीट में से एक वाराणसी पर सभी की नजर रही। इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया है।
04:55 AM Jun 04, 2024 IST | Sakshi Pandey
Varanasi Lok Sabha Election Results 2024
Advertisement

"}" data-sheets-userformat="{"2":14781,"3":{"1":0,"3":1},"5":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"6":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"7":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"8":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"10":1,"11":4,"14":{"1":3,"3":1},"15":"Fira Sans","16":10}" data-sheets-formula="=R[0]C[-3] &" Lokasabha Election Result 2024 LIVE: "">Varanasi Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से जीत हासिल कर ली है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 1,52,513 वोटों से हराया। जब वोटों की गिनती शुरू हुई थी तो वह कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय से पिछड़ गए थे। हालांकि थोड़ी ही देर बाद उन्होंने बढ़त हासिल कर ली और फिर अजय राय को आगे नहीं आने दिया।

Advertisement

आखिरी चरण में हुए थे चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 13 सीटों पर मतदान हुआ था। जिसमें से एक नाम वाराणसी का भी शामिल था। इस दौरान 56.35 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला था। बता दें कि पीएम मोदी ने 14 मई को वाराणसी से नामांकन किया था। नामांकन से पहले उन्होंने काशी में भव्य रोडशो करते हुए जनता को संबोधित किया था।

Advertisement

काशी में उमड़ा था नेताओं का हुजूम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन के बाद वाराणसी नहीं गए। हालांकि इस दौरान कई केंद्रीय मंत्रियों ने वाराणसी का दौरा किया था। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर एस.जयशंकर, पीयूष गोयल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम के लिए वोट की मांग की थी। वहीं पीएम मोदी को हराने के लिए विपक्षी दलों ने भी ताबड़तोड़ रैलियां की थीं। काशी में प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने रोड शो किया तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने भी रैली को संबोधित किया था।

15 साल से काशी पर है बीजेपी का कब्जा

वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को टिकट दिया है। हालांकि पीएम मोदी पिछले 10 साल से काशी के सांसद हैं। 2014 और 2019 के आम चुनाव में पीएम मोदी ने वाराणसी से जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2009 में बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी काशी के सांसद बने थे।

 

Open in App
Advertisement
Tags :
Lok Sabha Election 2024uttar pradesh Lok sabha election
Advertisement
Advertisement